दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ने किया प्रदर्शन, पेट्रोल - डीजल पर दिल्ली सरकार से वैट घटाने की मांग की
दिल्ली में पेट्रोल व डीजल की कीमतों को ले कर राजनीति गरम होने लगी है. केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने मंगलवार को दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक साइकिल रैली निकाल कर दिल्ली सरकार से पेट्रोल व डीजल के दाम घटाने के लिए वैट में कमी किए जाने की मांग की.
केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली में साइकिल रैली निकाल कर तेल की कीमतों पर वैट घटाने की मांग की (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली में साइकिल रैली निकाल कर तेल की कीमतों पर वैट घटाने की मांग की (फाइल फोटो)
दिल्ली में पेट्रोल व डीजल की कीमतों को ले कर राजनीति गरम होने लगी है. केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने मंगलवार को दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक साइकिल रैली निकाल कर दिल्ली सरकार से पेट्रोल व डीजल के दाम घटाने के लिए वैट में कमी किए जाने की मांग की. वहीं इस मौके पर उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार को आम लोगों की चिंता नहीं है. दिल्ली के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है.
तेल की कीमतों कम होने तक जारी रहेगा आंदोलन
गोयल ने कहा कि यह कोई सांकेतिक प्रदर्शन नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक दिल्ली सरकार पेट्रोल व डीजल पर वैट की दरों में कमी नहीं करती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने इस मौके पर कहा कि केंद्र सरकार ने आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पेट्रोल व डीजल के दामों में 2.5 रुपये की कमी की है. वहीं कई अन्य राज्यों में भी राज्य सरकारों ने तेल की कीमतें घटाई हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार को वैट में कम से कम इतनी कमी करनी चाहिए की पेट्रोल व डीजल के दामों में कम से कम 05 रुपये की कमी आए. गोयल ने कहा कि वर्तमाना समय में दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल व डीजल पर लगभग 29 रुपये वैट लिया जा रहा है.
मंगलवार को भी कीमतें बढ़ीं
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार से तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार को दिल्ली और मुंबई समेत अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 23 पैसे प्रति लीटर तो डीजल के दामों में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इससे दिल्ली में पेट्रोल 82.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.11 रुपये प्रति लीटर हो गया.
TRENDING NOW
एक महीने बाद Defence PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, टोटल ऑर्डर बुक ₹8,828 करोड़ के पार, सालभर में 98% चढ़ा शेयर
मल्टीबैगर Defence PSU को रक्षा मंत्रालय से मिला ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, सालभर में 78% दे चुका है रिटर्न
05:04 PM IST