सब्जी बेचने वाला एक रात में बना करोड़पति, कूड़े में फेंके लॉटरी टिकट ने बदली किस्मत
सादिक को लॉटरी के इनाम के पैसों के लिए अभी 1-2 महीने इंतजार करना होगा. लेकिन उसने और उसकी पत्नी अमीना ने पैसों को लेकर प्लान तैयार कर लिया है.
कोलकाता के दमदम इलाके में सब्जी की दुकान चलाने वाले सादिक ने नए साल के पर नगालैंड लॉटरी के 5 टिकट खरीदे थे. (फाइल फोटो)
कोलकाता के दमदम इलाके में सब्जी की दुकान चलाने वाले सादिक ने नए साल के पर नगालैंड लॉटरी के 5 टिकट खरीदे थे. (फाइल फोटो)
कहते हैं आदमी की किस्मत कब करवट बदल ले, कुछ कहा नहीं जा सकता. किस्मत के चलते ही इनसान पल भर में फर्श से अर्श पर तो अर्श से फर्श पर आ जाता है. कुछ ऐसा ही वाकया कोलकता में घटित हुआ. यहां सब्जी बेचने वाले एक शख्स की किस्मत ने ऐसी करवट बदली की दो जून की रोटी के लिए खून-पसीना एक करने वाला रातोंरात कड़पति बन गया.
कोलकाता (Kolkata) में एक सब्जी विक्रेता (Vegetable seller) की एक करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई और उसने एक करोड़ रुपये जीत लिए.
जानकारी के मुताबिक, कोलकाता के दमदम इलाके में सब्जी की दुकान चलाने वाले सादिक ने नए साल के पर नगालैंड लॉटरी (Nagaland state lottery) के 5 टिकट खरीदे थे.
TRENDING NOW
कूड़ेदान में फेंके टिकट
2 जनवरी को लॉटरी के इनाम घोषित हो गए, लेकिन उस शख्स का इनाम नहीं निकला. सब्जी विक्रेता सादिक ने वे सभी टिकट कूड़ेदान में फेंक दिए. बाद में उसे पता चला कि उसके एक टिकट पर 1 करोड़ रुपये का इनाम निकला है.
लॉटरी बेचने वाले ने दी जानकारी
सादिक ने बताया कि उसके साथियों ने कहा था कि उसका कोई इनाम नहीं निकला है, लेकिन अगले दिन लॉटरी बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि उसके एक टिकट पर एक करोड़ रुपये का इनाम निकला है. और बाकि चारों टिकटों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम लगा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
लॉटरी विक्रेता की बात सुनकर सादिक के पैरों तले जमीन ही खिसक गई. क्योंकि, वह सारे टिकट कूड़ेदान में फेंक चुका था. वह फौरन घर गया और अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर कूड़ेदान से टिकट खोजने शुरू किए. काफी मशक्कत के बाद लॉटरी के टिकट मिल गए.
और जीवन बदल गया
सादिक को लॉटरी के इनाम के पैसों के लिए अभी 1-2 महीने इंतजार करना होगा. लेकिन सादिक और उसकी पत्नी अमीना ने पैसों को लेकर प्लान तैयार कर लिया है. सादिक ने एक एसयूवी कार बुक कराई है. अमीना अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहती है और एक अच्छा घर खरीदना चाहती है.
01:04 PM IST