Vaishnodevi तक कर सकेंगे कार की सवारी; अमृतसर के रास्ते बनेगा कटरा तक बनेगा एक्सप्रेस-वे
माता वैष्णोदेवी (Mata Vaishnodevi) के दर्शन के लिए अगर आपको Train में टिकट नहीं मिल रहा है तो आप अपने वाहन से भी कटरा तक जा सकेंगे.
लंबाई 658 किमी होगी. (Dna)
लंबाई 658 किमी होगी. (Dna)
माता वैष्णोदेवी (Mata Vaishnodevi) के दर्शन के लिए अगर आपको Train में टिकट नहीं मिल रहा है तो आप अपने वाहन से भी कटरा तक जा सकेंगे. जी हां, सरकार दिल्ली से कटरा (Delhi Katra Expressay) के बीच एक एक्सप्रेस वे प्लान कर रही है, जिसकी लंबाई 658 किमी होगी. यह एक्सप्रेस वे अमृतसर के रास्ते गुजरेगा.
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल की मानें तो 658 किलोमीटर लंबे दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे का एक हिस्सा अमृतसर (Amritsar) से गुजरने के बाद करतारपुर में दो हिस्सों में बंट जाएगा, जबकि दूसरा हिस्सा गुरदासपुर से होकर कटरा जाएगा. उनके मुताबिक केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि यह एक्सप्रेसवे न केवल पवित्र शहर अमृतसर से होकर गुजरेगा, बल्कि राजा सांसी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा भी वहां बनेगा.
ये होगा रूट
अमृतसर जाने वाला एक रास्ता 50 किमी के लिए मौजूदा राजमार्ग का इस्तेमाल करेगा जो कि दोनों तरफ सर्विस रोड के साथ एक एक्सेस नियंत्रित एक्सप्रेसवे के रूप में बनेगा, यहां तक कि राजा सांसी हवाईअड्डे के लिए एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए एक नए 30 किमी हिस्से को बनाया जाएगा.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
TRENDING NOW
सेकंड रूट
दूसरा रास्ता 65 किलोमीटर लंबा एक नया ब्लॉक होगा, जो एक्सप्रेस-वे को करतारपुर से गुरदासपुर तक ले जाएगा और वहां से कटरा के लिए अगले 180 किलोमीटर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 में शामिल होगा.
Zee Business Live TV
करतारपुर से बंटेगा
एक्सप्रेस-वे भवानीगढ़ और नकोदर से होकर करतारपुर तक जाएगा और फिर दो में हिस्सों में बंट जाएगा- एक हिस्सा अमृतसर से और दूसरा गुरदासपुर से होकर गुजरेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 658 किमी होगी और इस पर 30,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी. उन्होंने कहा कि इस कारोबारी साल में प्रोजेक्ट का पहला फेस पूरा होने का लक्ष्य है.
04:24 PM IST