Vaccination Update: 18 साल की उम्र वालों को लग सकती है Booster Dose, जानें क्या है सरकार की प्लानिंग
Vaccination Update: 18 साल से ज्यादा की उम्र वाले लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद सरकार उनको अब बूस्टर डोज देने की तैयारी कर रही है. जानिए क्या है सरकार की क्या है प्लानिंग.
Vaccination Update: देश में कोरोना से लड़ाई के बाद भारत डटकार उसका सामना कर रहा है. कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है. इस वक्त स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ 60 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को बूस्टर डोज (Booster Dose) दी जा चुकी है. ऐसे में 18 साल से ज्यादा की उम्र वाले लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद सरकार उनको अब बूस्टर डोज देने की तैयारी कर रही है. आइए जानते हैं सरकार की क्या है प्लानिंग.
रिपोर्ट्स के अनुसार, कई देशों में कोरोना संक्रमण की वापसी देखी गई है. साथ ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स में आने वाली परेशानियों को मद्देनजर रखकर सरकार 18 साल के ज्यादा की उम्र वाले लोगों को बूस्टर डोज देने की अनुमि पर विचार कर रही है.
⚡️#BreakingNews | 18+ उम्र वालों को लग सकता है बूस्टर डोज#boosterdose #Covid_19 #coronavirus pic.twitter.com/nIiofCoBXA
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 30, 2022
अब तक इन लोगों को लगाई गईं वैक्सीन
बता दें अब तक देश में 12-14 साल की उम्र वाले बच्चों को वैक्सीन 16 मार्च से लगनी शरू हो गई है. वहीं वैक्सीनेशन ड्राइव का पहला चरण 16 जनवरी 2021 को शुरू किया गया था.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कही ये बात
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर सरकार बार-बार लोगों को अलर्ट कर रही है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि, 'लोगों को अब भी ओमिक्रोन को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. हालांकि कोरोना के खिलाफ हमारे देश ने विश्व के बाकी देशों से 23 गुना बेहतर प्रबंधन का झंडा लहराया है.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'लोगों में वैक्सीन को लगने की तेजी के साथ 99 देशों को टीके उपलब्ध कराए गए, जिसके परिणाम स्वरूप भारत में 1.81 अरब खुराकें वैक्सीन की लगाई जा चुकी हैं.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:23 PM IST