Covid Vaccination: अबतक वैक्सीन की 207 करोड़ डोज लगी, पिछले 24 घंटे में 25 लाख से ज्यादा लोगों ने ली दवा
Covid Vaccination: देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच वैक्सीन की डोज की संख्या भी बढ़ने लगी है. अबतक 207 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.
Covid Vaccination: देश में अब एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मास्क को अनिवार्य कर दिया है और मास्क ना पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. हालांकि कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से लगातार वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. सरकार की ओर से बूस्टर डोज (Booster Dose) को फ्री करने के बाद वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) में तेजी देखने को मिली है. सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अबतक 207 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं.
पिछले 24 घंटे में कितनी डोज लगी
सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे मे देश में 25 लाख से ज्यादा लोगों को डोज लगी है. पिछले 24 घंटे में 25,75,389 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली है. वहीं 207.29 करोड़ वैक्सीन डोज में से कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज की संख्या 93.69 करोड़ और 11.49 करोड़ बूस्टर डोज की संख्या है.
#COVID19 | India reports 16,299 fresh cases and 19,431 recoveries in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) August 11, 2022
Active cases 1,25,076
Daily positivity rate 4.58% pic.twitter.com/6HFuOe4KSW
कोरोना के एक्टिव केस कितने हैं
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,299 दैनिक मामले सामने आए हैं. हालांकि पिछले 24 घंटे में 19,431 लोगों में रिकवरी देखी गई है. मौजूदा समय में देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 1,25,076 हैं, जो कि कुल मामलों के 0.28 फीसदी हैं.
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोरोना के रिकवरी रेट की बात करें तो मौजूदा समय में ये 98.53 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में देश में 19,431 मरीजों में रिकवरी देखने को मिली है. अब तक कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,35,55,041 है.
पिछले 24 घंटे में कितने टेस्ट हुए
देश में कोरोना वायरस का डेली पॉजिटिविटी रेट 4.58 फीसदी है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.85 फीसदी है. इसके अलावा अब तक देश में 87.92 करोड़ लोगों का टेस्ट हो चुका है और पिछले 24 घंटे में 3,56,153 करोड़ लोगों का कोविड टेस्ट हुआ है.
दिल्ली में मास्क जरूरी
बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में मास्क को अनिवार्य कर दिया है. यानी कि सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है और मास्क ना पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाने का आदेश दिया गया है.
10:54 AM IST