UP के बिजली ग्राहक हो जाएं सतर्क! 3 SMS अलर्ट पर नहीं भरा बिल तो कटेगा कनेक्शन, क्या है पूरा मामला
UP Electricity Billing Connection: यूपी (Uttar Pradesh) में बिलिंग सिस्टम से बिजली उपभोक्ताओं के नंबर जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है. इसके जरिए 3 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स को फायदा मिलने वाला है.
UP Electricity Billing Connection: अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और बिजली उपभोक्ता हैं तो राज्य सरकार की ओर से एक बड़ी कवायद शुरू की जा रही है. यूपी (Uttar Pradesh) में बिलिंग सिस्टम से बिजली उपभोक्ताओं के नंबर जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है. इसके जरिए 3 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स को फायदा मिलने वाला है. नए प्लान के तहत लोगों को SMS के जरिए बिजली के बिल की जानकारी दी जाएगी. इसके बाद बिजली कंपनियों की ओर से ग्राहको को अलर्ट्स भेजे जाएंगे. अगर 3 SMS के बाद भी ग्राहक बिजली का बिल नहीं भरता है तो उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा. बता दें की राज्य सरकार राजस्व वसूली के लिए युद्धस्तर पर ये काम कर रही है.
बड़े बकाएदारों के लिए विशेष योजना
बता दें कि यूपी सरकार ने खासकर बड़े बकाएदारों के लिए इस खास योजना की शुरुआत की है. त्योहारों में सभी धार्मिक स्थलों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. गर्मी के मद्देनजर विद्युत व्यवस्था को अभी से सुदृढ़ करने के लिए कहा है. इसके अलावा जर्जर तार व पोल एवं खराब ट्रांसफारमर्र को भी बदला जाएगा. वहीं ट्राली ट्रांसफारमर्स की संख्या में इजाफा होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बिल भरने का SMS अलर्ट
बिजली उपभोक्ताओं को मोबाइल कंपनियों की तरह अलर्ट संदेश भेजने के लिए उनके मोबाइल नंम्बर को बिलिंग सिस्टम में जोड़ने की पहल है. प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा इस व्यवस्था से प्रदेश के तीन करोड़ उपभोक्ताओं को फायदा होगा. अब वे कहीं पर भी होंगे उनकी विद्युत व्यवस्था, बिल, कनेक्शन, डिस्कनेक्शन एवं अन्य समस्याओं के संबंध में अलर्ट मैसेज मिल जाएगा.
ऊर्जा मंत्री ने मंगलवार को बताया कि उपभोक्ताओं के मोबाइल पर ड्यू डेट के पहले और ड्यू डेट के बाद दो से तीन अलर्ट मैसेज भेजे जाएंगे और अंतिम अलर्ट मैसेज भेजने के बाद बिल न जमा करने पर उपभोक्ता का कनेक्शन कट जाएगा.
ग्राहकों का किया गया KYC अपडेट
ऊर्जा मंत्री ने विभाग के काम की वर्चुअल समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में 15 दिन चले KYC अभियान के दौरान 2.50 करोड़ उपभोक्ताओं का KYC अपडेट किया गया. उन्होंने उपभोक्ताओं से सम्पर्क बनाने के लिए इस व्यवस्था को फील्ड पर उतारने को कहा. उन्होंने निर्देशित किया कि अगामी त्योहारों के मद्देनजर प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों में निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा इसमें कहीं पर भी ढिलाई न बरतें. जरा सा भी फाल्ट की सूचना पर तत्काल टीम को भेजकर आपूर्ति ठीक कराएं.
ये भी पढ़ें: Tata Motors ने कमर्शियल व्हीकल की कीमतों में किया 5 फीसदी तक का इजाफा, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई कीमतें
गर्मी की तैयारी
ऊर्जा मंत्री ने गर्मी को ध्यान में रखते हुए आपूर्ति के लिए विद्युत व्यवस्था को मजबूत बनाने और जर्जर तार व पोल एवं खराब ट्रांसफारर्म को बदलने की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए. ट्रांसफारर्म का लोड व उसके आयल को निरन्तर चेक करने, ट्रॉली ट्रांसफारमर्स की संख्या को और बढ़ाने को कहा.
बड़े बकायेदारों पर सख्ती
राजस्व वसूली के कार्यों में और तेजी लाने के लिए कमर्शियल टीम 24 घंटे एक्टिव रहेगी. सभी डिस्कॉम में कामर्शियल सेंटर को 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बड़े बकाएदारों से वसूली के लिए विशेष रूप से उनसे सम्पर्क करें और फोन करके रातों की उनकी नींद हराम करने की तैयारी हो. उन्होंने लाइनलॉस को कम करने और विद्युत चोरी रोकने के निरन्तर प्रयास करने को कहा. उन्होंने कहा कि किसी भी सही उपभोक्ता का उत्पीड़न न किया जाए और फर्जी तरीके से भी किसी उपभोक्ता को न फंसाया जाए. मार्च महीने में मात्र 25% राजस्व वसूली पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि इस महीने के बाकी दिनों में मासिक लक्ष्य की वसूली को पूरा करें.
09:03 AM IST