Umran Malik IPL 2022: उमरान मलिक ने बिखेरा जलवा, महज 11 गेंदों में कमा लिए 11 लाख रुपये, जानें कैसे
Umran Malik IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर उमरान मलिक (Umran Malik) बल्लेबाज को हैरान और परेशान कर रहे हैं.
इस तरह उमरान मलिक ने कमाए 11 लाख रुपये. (पीटीआई फोटो)
इस तरह उमरान मलिक ने कमाए 11 लाख रुपये. (पीटीआई फोटो)
Umran Malik IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने शानदार प्रदर्शन किया है. उमरान मलिक (Umran Malik) की धारदार गेंदबाजी को देखते हुए कई पूर्व खिलाड़ी उन्हें टी-20 वर्ल्ड के लिए भारतीय टीम में जगह देने की बात तक कह रहे हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर उमरान मलिक (Umran Malik) बल्लेबाज को हैरान और परेशान कर रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के इस स्टार गेंदबाज ने महज 11 गेंदों में 11 लाख रुपये कमा लिए हैं. उमरान (Umran Malik) इस सीजन में सबसे ज्यादा तेज गेंदबाजी कर चुके हैं. अपनी तेज गेंदबाजी की बदौलत वह टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं. हैदराबाद की टीम 11 मैच में 10 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर मौजूद है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस तरह उमरान मलिक ने कमाए 11 लाख रुपये
हर सीजन आईपीएल में पर्पल कैप विनर को अवॉर्ड के रूप में 10 लाख रुपये की राशि दी जाती है. पर्पल कैप उस गेंदबाज को दिया जाता है जिसने टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट झटके होते हैं. वहीं हर मैच के बाद सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज को एक लाख रुपये ईनाम के रूप में दिया जाता है. उमरान (Umran Malik) अब तक 11 मुकाबले खेल चुके हैं और हर मैच में उन्हें यह अवॉर्ड दिया गया है.
हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये में किया था रिटने
इस तरह उमरान मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी के कारण पर्पल कैप विनर से भी अधिक रुपये कमा लिए हैं. जबकि अभी उन्हें लीग में बचे हुए और मुकाबलों में हिस्सा लेना है. ऐसे में वह और अधिक राशि अपने नाम कर सकते हैं. उमरान (Umran Malik) को इस सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. वे आईपीएल के पिछले 11 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं.
06:00 PM IST