UIDAI ने दी ये बड़ी सहूलियत , mAadhar में अपने परिजनों की डीटेल भी रख सकेंगे सेव
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए mAadhaar पेश किया है. अब इस ऐप के जरिए आप एक से ज्यादा प्रोफाइल को एक साथ रख सकते हैं. इससे आपको फायदा ये होगा कि आप अपने परिजनों की आधार डीटेल भी इसमें रख सकेंगे.
mAadhar ऐप में इस तरह रख सकते हैं तीन प्रोफाइल (फाइल फोटो)
mAadhar ऐप में इस तरह रख सकते हैं तीन प्रोफाइल (फाइल फोटो)
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए mAadhaar पेश किया है, इसके माध्यम से आप अपने आधार कार्ड से जुड़े सारे काम मोबाइल के जरिए ही कर सकते हैं. UIDAI ने इस ऐप के जरिए लोगों को नई सुविधा दी है. अब इस ऐप के जरिए आप एक से ज्यादा प्रोफाइल को एक साथ रख सकते हैं. इससे आपको फायदा ये होगा कि आप अपने परिजनों की आधार डीटेल भी इसमें रख सकेंगे.
इस तरह करें इस्तेमाल
बता दें कि आधार कार्ड में आप तीन लोगों की प्रोफाइल को जोड़ सकते हैं. mAadhaar ऐप यूजर्स प्रोफाइल को QR कोड के माध्यम से जोड़ा जा सकता है. आपको जिसका भी प्रोफाइल अपने ऐप में जोड़ना है उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर UIDAI की ओर से एक OTP जाएगा आप उस OTP के जरिए ही अपने ऐप में प्रोफाइल जोड़ सकेंगे.
ऐसे जोड़े सकते हैं प्रोफाइल-
- आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर mAadhaar ऐप खोलना होगा.
- इस ऐप में आपको 'प्लस' आइकन दिखेगा, इस पर क्लिक करके आप प्रोफाइल को जोड़ सकते हैं.
- जिसकी प्रोफाइल को आप जोड़ना चाहते हैं उनका आधार नंबर आपको इसमें जोड़ना होगा.
- आधार नंबर जोड़ने के बाद रजिसटर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे आपको एंटर करना होगा.
- ऐसा करते ही आपके ऐप में प्रोफाइल जुड़ जाएगी.
मिलती हैं खास सुविधाएं
हाल ही में सरकार ने mAadhar का नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, पुराना वर्जन यूज करने वालों को अपडेटिड वर्जन के लिए इसको डाउनलोड करना होगा. UIDAI के मुताबिक ग्राहकों को नए ऐप पर लगभग 35 सुविधाएं मिलेंगी, जिसके माध्यम से आप आधार डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा स्टेट चेक करना, आधार रिप्रिंड के लिए ऑर्डर देना और आधार केंद्र लोकेट (पता मालूम करना) करना आदि शामिल है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
You can add up to 3 Aadhaar profiles in your #mAadhaar app. OTP for authentication is sent to the registered mobile number of the Aadhaar holder. Download and install the #NewmAadhaarApp from: https://t.co/62MEOeR7Ff (Android) https://t.co/GkwPFzuxPQ (iOS) pic.twitter.com/colysI7LVP
— Aadhaar (@UIDAI) November 23, 2019
क्या है mAadhar
mAadhar एक ऑफिशल आधार स्मार्टफोन ऐप है जिसकी मदद से यूजर्स अपने आधार को स्मार्टफोन से ऐक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ ही इस ऐप में आप अपने साथ-साथ परिवार की प्रोफाइल को भी जोड़ सकते हैं.
06:20 PM IST