Tomatoes Prices: टमाटर की किचन में वापसी, Delhi NCR में 29 फीसदी तक कम हुई थोक कीमत
Tomatoes Prices in Delhi NCR: नई दिल्ली एनसीआर में टमाटर की किचन में दोबारा एंट्री हुई है. टमाटर की थोक कीमतों में 29 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, राजस्थान, यूपी के कई इलाकों में मोबाइल वैन से सस्ते टमाटर की बिक्री हो रही है.
Tomatoes Prices in Delhi NCR: बारिश के कारण टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. हालांकि, उपभोक्ताओं को शनिवार को महंगाई से राहत मिली है. टमाटर की थोक कीमत में 29 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. गौरतलब है कि शुक्रवार से NCCF ने दिल्ली-NCR में 90 रुपए प्रति किलो टमाटर बिक्री शुरू की है. दिल्ली एनसीआर के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मोबाइल वैन के जरिए टमाटर की बिक्री कर रही है.
Tomatoes Prices in Delhi: थोक कीमतों में आई गिरावट
उपभोक्ता मामले मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक आज टमाटर की थोक कीमत ₹10,750 के उच्चतम स्तर से गिरकर ₹7,575/ क्विंटल हो गई है. NAFED भी बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में रियायती दर पर टमाटर बेच रहा है. जल्द नई फसलों की आवक और मौसम ठीक होने के साथ दामों में और कमी की उम्मीद है. रविवार तक राजस्थान, यू पी, दिल्ली में कई महत्वपूर्ण जगहों पर टमाटर सरकारी दरों पर मिलेगा.
Tomatoes Prices in Delhi: जारी रहेगी रियायत दरों पर बिक्री
एसीसीएफ के अध्यक्ष एनीस जोसेफ चंद्रा ने कहा था, 'रविवार से एनसीसीएफ राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 100 केंद्र भंडार बिक्री केन्द्र के माध्यम से टमाटर बेचना शुरू कर देगा.' एनसीसीएफ के अध्यक्ष के मुताबिक कीमतें जब तक स्थिर नहीं हो जातीं, टमाटर की रियायती बिक्री जारी रहेगी. इसके अलावा एनसीसीएफ दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 400 से अधिक सफल खुदरा दुकानों के माध्यम से रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री के लिए मदर डेयरी के साथ भी बातचीत कर रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि सरकार ने दिल्ली करोल बाग, पटेल नगर, पूसा रोड, नेहरू प्लेस सीजीओ, सेक्टर 78 नोएडा, परी चौक, ग्रेटर नोएडा और रजनीगंधा चौक पर सस्ते दर पर टमाटर बेचे थे.
10:31 PM IST