Bollywood News: 8 अप्रैल को OTT पर आएगी फिल्म 'द बिग बुल', यहां होगी 'सिस्टम अपडेट', 'डेड इश्क' वेब सीरीज
Bollywood News: यह 1980 से 1990 के बीच के 10 साल के दौरान स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता द्वारा किए गए फाइनेंशियल क्राइम पर बनी है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म हैनकॉक पर जल्द सिस्टम अपडेट, शीमेल और डेड इश्क जैसी वेब सीरीज देखने को मिलेगी. (ऑफिशियल वेबसाइट)
ओटीटी प्लेटफॉर्म हैनकॉक पर जल्द सिस्टम अपडेट, शीमेल और डेड इश्क जैसी वेब सीरीज देखने को मिलेगी. (ऑफिशियल वेबसाइट)
Bollywood News: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और इलियाना डीक्रूज की फिल्म द बिग बुल 8 अप्रैल को डिजिटल प्लेटफॉर्म यानी ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं इस फिल्म के निर्माता अजय देवगन ने रिलीज डेट की पुष्टि करते हुए मंगलवार को इंस्टाग्राम पर टीजर पोस्ट किया है. देवगन ने डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर लिखा, बिग बुल.. सभी घोटालों की मां !!! 19 मार्च को ट्रेलर रिलीज होगा और बिग बुल 8 अप्रैल को रिलीज होगी.
1992 के घोटाले पर है फिल्म (The film is on the 1992 scam)
खबर के मुताबिक, कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित यह फिल्म कथित तौर पर 1992 के घोटाले के बारे में है. IANS की खबर के मुताबिक, यह 1980 से 1990 के बीच के 10 साल के दौरान स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता द्वारा किए गए फाइनेंशियल क्राइम पर बनी है. इससे पहले यह विषय पिछले साल हर्षद मेहता पर बनी लोकप्रिय वेब सीरीज स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी में उठाया गया था.
ओटीटी हैनकॉक पर कई वेब सीरीज (Many web series on OTT Hancock)
ओटीटी प्लेटफॉर्म हैनकॉक पर जल्द सिस्टम अपडेट, शीमेल और डेड इश्क जैसी वेब सीरीज देखने को मिलेगी. हैनकॉक ऐप पर इन सभी वेब सीरीज के पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किए गए हैं.
Introducing The Big Bull... The mother of all scams!!! Trailer out on 19th March. #TheBigBull releasing on 8th April only on @DisneyplusHSVIP, stay tuned! 📈#DisneyPlusHostarMultiplex
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 16, 2021
@juniorbachchan @Ileana_Official @nikifyinglife @s0humshah @kookievgulati @anandpandit63 pic.twitter.com/Uhta6N30dB
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
पिछले दिनों एक समारोह में ओटीटी प्लेटफॉर्म हैनकॉक का भव्य उद्घाटन किया गया. इस मौके पर ऐप पर लॉन्च होने वाली सभी वेब सीरीज के पोस्टर व ट्रेलर रिलीज किए गए, जिसमें सनक, सिस्टम अपडेट, शीमेल, डेड इश्क शामिल हैं. इस मौके पर निर्देशक रोहित चैधरी, हैनकॉक कंटेन्ट हेड शुभा मिश्रा, समीर राव साहेब, सचिन गायकवाड़, अभिनेत्री सिमरन, प्रीति मिश्रा, अल्का सिंह, प्रतिभा, सिनेमेटोग्राफर ऋषभ शर्मा ,रितेश गुप्ता, अभिनेता हिमांशु, रोहित चैधरी, इमरान हसनी जैसी हस्तियां उपस्थित रहे.
डायरेक्टर रोहित चैधरी ने बताया कि आने वाली इन वेब सीरीज की कहानी काफी अलग है. हर कहानी अपने आप मे यूनिक है, जो दर्शकों को पूरी सीरीज देखने पर मजबूर कर देगी. उन्होंने कहा कि इनकी कहानी इतनी दमदार है, जो हर वर्ग के व्यक्ति को अपने आप से बांध रखेगी. इमरान हसनी ने बताया कि रोहित चैधरी कहते हैं कि वह वन टेक डायरेक्टर हैं. मैंने हैनकॉक के लिए सिस्टम अपडेट की है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
04:16 PM IST