Technotex 2023: मुंबई में 3 दिनों तक चलेगा टेक्नोटेक्स, Technical Textiles को बढ़ावा देने पर होगा फोकस
Technotex exhibition: टेक्निकल टेक्सटाइल पर केंद्रित यह प्रदर्शनी 22 से 24 फरवरी तक चलेगी. इस प्रदर्शनी में 30 से अधिक देशों से 250 से अधिक खरीदारों के आने की उम्मीद है.
भारत का टेक्निकल टेक्सटाइल मार्केट दुनिया में 5वां सबसे बड़ा बाजार है. (Image- Reuters)
भारत का टेक्निकल टेक्सटाइल मार्केट दुनिया में 5वां सबसे बड़ा बाजार है. (Image- Reuters)
Technotex exhibition: जर्मनी, स्विट्जरलैंड, रूस और दक्षिण कोरिया समेत 30 देशों के 250 से भी अधिक खरीदारों के 22 फरवरी से मुंबई में शुरू होने वाली ‘टेक्नोटेक्स 2023’ (Technotex 2023) प्रदर्शनी में हिस्सा लेने की उम्मीद है. कपड़ा मंत्रालय (Ministry of Textiles ) में संयुक्त सचिव राजीव सक्सेना ने कहा कि टेक्निकल टेक्सटाइल पर केंद्रित यह प्रदर्शनी 22 से 24 फरवरी तक चलेगी. टेक्सटाइल मंत्रालय, भारत सरकार तकनीकी वस्त्रों प्रोत्साहन के उद्देश्य से फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के सहयोग से इस प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, जिसमें चिकित्सा, रक्षा, औद्योगिक, कृषि, मोटर वाहन, भवन, पैकेजिंग टेक्सटाइल आदि जैसे कुछ विशिष्ट उद्देश्यों के लिए टेक्सटाइल शामिल हैं.
सक्सेना ने कहा कि इस प्रदर्शनी में 30 से अधिक देशों से 250 से अधिक खरीदारों के आने की उम्मीद है. इस तीन-दिवसीय प्रदर्शनी में कारोबारों के बीच बैठकों के अलावा संगोष्ठियों एवं सम्मेलनों का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) प्रदर्शनी के अंतिम दिन सीईओ फोरम की अध्यक्षता भी करेंगे. सक्सेना ने उम्मीद जताई कि इस दौरान भारत में तकनीकी कपड़े बनाने के लिए कुछ समझौते किए जा सकते हैं. इसमें महाराष्ट्र आयोजक राज्य के तौर पर शामिल होगा जबकि कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं मध्य प्रदेश भागीदार राज्य के तौर पर शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें- राशन दुकानदारों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! हर महीने ₹50 हजार तक होगी इनकम, सरकार ने बताया कमाई का फॉर्मूला
भारत का टेक्निकल टेक्सटाइल दुनिया में 5वां सबसे बड़ा बाजार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टेक्नोटेक्स 2023 तकनीकी वस्त्र क्षेत्र में भारत और विदेशी देशों के बीच व्यापार और निवेश की अपार संभावनाओं को दर्शाने में मदद करेगा. अब जबकि भारत ने G20 की अध्यक्षता ग्रहण कर ली है, यह आयोजन वैश्विक तकनीकी वस्त्र उद्योग में हमारे अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को बढ़ावा देने का एक बेहतर अवसर प्रदान करेगा. वर्तमान में, Indian Technical Textiles बाजार दुनिया में 5वां सबसे बड़ा बाजार है, जिसका आकार 2021-22 में 22.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा है. भारत में तकनीकी वस्त्रों के विकास ने पिछले पांच वर्षों में महत्वपूर्ण गति प्राप्त की है, जो प्रति वर्ष 9-10% की दर से आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan की किस्त से पहले आई बड़ी खबर, सभी किसानों को होगा फायदा
Make In India पर रहेगा फोकस
रेलवे, सड़क परिवहन, विमानन, शिपिंग समेत कई मंत्रालय अनिवार्य इस्तेमाल को लेकर निर्देश जारी कर सकते हैं. 107 Technical Textiles के लिए QCOs पर काम किया जा रहा है. 48 मेडिकल फ़ील्ड में, उस पर CDSCO के साथ फ़ैसला होगा. अप्रैल के पहले हफ्ते में नोटिफिकेशन आ सकता है.
ये भी पढ़ें- SBI ने पेश की नई स्पेशल FD स्कीम, ग्राहकों को मिलेगा 7.6% ब्याज, जानें ₹1 लाख जमा पर 1 साल में कितनी होगी कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:49 PM IST