फुटबॉल सीखने वाली लड़कियों को TATA AIA का 'स्पेशल गिफ्ट', फ्री में मिलेगी ये सुविधा
अगर आप भी फुटबॉल सीखने की चाह रखते हैं, लेकिन पैसों की कमी के कारण आप अपनी इस इच्छा को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो आपके पास अब फुटबॉल सीखने का एक शानदार मौका है.
Tata AIA Life Insurance ने इस प्रोग्राम को 'बचपन का रक्षाकरण' नाम दिया है.
Tata AIA Life Insurance ने इस प्रोग्राम को 'बचपन का रक्षाकरण' नाम दिया है.
अगर आप भी फुटबॉल सीखने की चाह रखते हैं, लेकिन पैसों की कमी के कारण आप अपनी इस इच्छा को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो आपके पास अब फुटबॉल सीखने का एक शानदार मौका है. दरअसल, टाटा एआयए लाइफ इंश्योरिंस (Tata AIA Life Insurance) ने ऑस्कर फाउन्डेशन के साथ देश की गरीब लड़कियों को फुटबॉल कोचिंग देने की योजना बनाई है. तो अगर आप भी फुटबॉल में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
लड़कियों को मिलेगी नई दिशा
Tata AIA Life Insurance ने इस प्रोग्राम को 'बचपन का रक्षाकरण' नाम दिया है. इस प्रोग्राम के तहत पिछड़े वर्ग की लड़कियों को फुटबॉल की कोचिंग दी जाएगी. संस्था की इस पहल से गरीब और पढ़ाई से वंचित लड़कियों को नई दिशा मिलेगी. इसके साथ ही देश में बढ़ रही बाल मजदूरी और नशीली चीजों के सेवन करने वाली लड़कियों को भी एक नई दिशा मिलेगी.
35 लड़कियों को किया जाएगा शामिल
8 मार्च को इंटरनेशनल वुमेन डे को ध्यान में रखते हुए Tata AIA Life Insurance ने नई पहल शुरू की है. एआयए हॉटस्पर्स के सेलेब्रिटी कोच अन्तोन ब्लैकवूड ने 4 मार्च को ऑस्कर फाउन्डेशन की 12 से 16 साल तक की लड़कियों को कोचिंग देने का प्लान बनाया है. बता दें इस ट्रेनिंग में 35 लड़कियों को शामिल किया जाएगा.
TRENDING NOW
प्रबंध निदेशक ने की तारीफ
इस खास अवसर पर बोलते हुए Tata AIA Life Insurance के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ऋषि श्रीवास्तव ने बताया कि टाटा ग्रुप का हिस्सा होने के नाते हमारे समाज की लड़कियों को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी भी हमारी है. आज जिन भी बच्चियों को इस सेंटर में कोचिंग मिली है वह सभी लड़कियां आगे जाकर हमारी फ्यूचर लीडर बनेंगी. इसके साथ ही उन्होंने बोला कि हमें लड़कियों को इस तरह की ट्रेनिंग देकर बहुत ही खुशी मिल रही है.
प्रीमियर लीग लेवल की दे रहे कोचिंग
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी अनोखी पहल 'बचपन का रक्षाकरण' के तहत टाटा एआयए इन बच्चियों को प्रीमियर लीग लेवल की कोचिंग दे रहा है. ऑस्कर फाउंडेशन के यंग डीलर्स को इस कोचिंग का बड़ा फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस पहल के लिए हम एआयए ग्रुप और टोटेनहैम हॉटस्पर फाउंडेशन क्लब के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हमारे साथ मिलकर देश की लड़कियों को आगे बढ़ाने का प्लान बनाया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सिखाए गई कई नई पोजीशन और ट्रिक
इस कोचिंग के दौरान लड़कियों ने नया सीखने के साथ-साथ काफी मजे भी लिए. फुटबॉल सीखते वक्त पासिंग, किक और मैदान की पोजीशन की तकनीक के बारे में भी उनको सिखाया गया. इसके साथ ही भारत में युवा महिला तैयार करने में इस संस्थान की काफी मदद होगी. इसके साथ ही देश के गरीब परिवारों की लड़कियों को आगे बढ़ने का भी मौका मिलेगा.
01:05 PM IST