Survey: क्या इंसान पर हो जाएगा AI का काबू? ChatGPT और इंसान की लेखिनी में अंतर नहीं कर पाएं 78% लोग
Survey on ChatGPT: McAfee की ओर से किया गया ग्लोबल सर्वे में एक बड़ा खुलासा हुआ है. खुलासा ये कि क्या अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंसान की लेखिनी में अंतर कर पाना मुश्किल है.
Survey on ChatGPT: देश और दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बोलबाला है. किसी ना किसी क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल हो ही रहा है. पिछले साल नवंबर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ChatGPT को लॉन्च किया गया था, जो अभी काफी चर्चा में है. हाल ही में McAfee की ओर से किया गया ग्लोबल सर्वे में एक बड़ा खुलासा हुआ है. खुलासा ये कि क्या अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंसान की लेखिनी में अंतर कर पाना मुश्किल है. क्या ये पता लगा पाना मुश्किल है कि कोई भी पत्र या लेखन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने लिखा है या फिर किसी इंसान ने. McAfee की ओर से किया गया सर्वे तो यही बताता है कि ज्यादातर लोग इस बात का पता नहीं लगा पाए कि लेखिनी किसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की है या फिर किसी इंसान की.
78 फीसदी लोग नहीं पहचान पाए
सर्वे में बताया गया है कि 78 फीसदी लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंसान की लेखिनी के बीच का अंतर नहीं बता पाए. बता दें कि सर्वे में लव लेटर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंसान ने लिखा, लेकिन 78 फीसदी लोग लेखिनी में अंतर नहीं बता पाए. इसके अलावा सर्वे में ये भी बताया गया है कि इस वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) पर 62 फीसदी भारतीय लोगों का मानना है कि वो अपने लव लेटर (Love Letter) AI की मदद से लिखवाने की प्लानिंग कर रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डेटिंग प्रोफाइल्स को बूस्ट करने में AI का सहारा
बता दें कि जितने भी देशों में सर्वे किया गया, उसमें ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है. इसके अलावा 73 फीसदी लोग अपने डेटिंग प्रोफाइल्स को बूस्ट करने के लिए AI का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं 78 फीसदी भारतीय लोग ये बताने में अक्षम रहे कि एक लव लेटर AI टूल ChatGPT की ओर से लिखा गया है या फिर किसी इंसान ने लिखा है.
ये भी पढ़ें: Smartphone Tips And Tricks: जल्दी खत्म हो जाता है आपके फोन का इंटरनेट डेटा, तो ये टिप्स आएंगे काम
इतने लोगों के साथ किया सर्वे
कंपनी ने बताया कि सर्वे में 5000 लोगों के साथ बातचीत की गई थी और 9 अलग-अलग देशों में से इन 5000 लोगों के साथ सर्वे किया गया था. सर्वे करने का मुख्य उद्देश्य ये जानना था कि कैसे AI और इंटरनेट लोगों के प्यार और रिश्तों में बदलाव कर रहे हैं.
McAfee के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर स्टीव ग्रोवमैन ने कहा कि आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए खास तौर पर ChatGPT, जिसे वेब ब्राउजर से एक्सेस किया जा सकता है, इससे मशीन जनरेटेड इन्फॉर्मेशन में ग्रोथ देखने को मिल रही है.
उन्होंने आगे कहा कि हालांकि कुछ AI मासूम होते हैं. हम जानते हैं कि कुछ साइबर क्रिमिनल्स भी AI का इस्तेमाल कर हे हैं. लेकिन वैलेंटाइन डे के इस मौके पर सिक्योरिटी सॉल्यूशन का इस्तेमाल करना जरूरी हो जाता है. इससे आपकी प्राइवेसी भी बची रहेगी.
09:18 AM IST