NEET-PG 2022: सुप्रीम कोर्ट का नीट-पीजी एग्जाम स्थगित करने से इनकार, डॉक्टरों और मरीजों को लेकर कही ये बात
NEET-PG 2022: बेंच ने कहा कि, ‘‘छात्रों के दो वर्ग हैं - एक जो स्थगन की मांग कर रहा है और दो लाख छह हजार से अधिक उम्मीदवारों का एक बड़ा वर्ग है जो परीक्षा के लिए तैयारी कर चुका है और इसके स्थगित होने से प्रभावित होगा.
नीट-पीजी परीक्षा 21 मई को होनी है. (फोटो: ANI)
नीट-पीजी परीक्षा 21 मई को होनी है. (फोटो: ANI)
NEET-PG 2022: सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों की याचिका पर नीट-पीजी-2022 परीक्षा स्थगित करने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि देर करने से डॉक्टरों की अवेलिबिलिटीऔर मरीजों की देखभाल पर गंभीर असर पड़ेगा. जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने कहा कि परीक्षा स्थगित करने से ‘‘अराजकता और अनिश्चितता’’ की स्थिति पैदा होगी और छात्रों के एक बड़े वर्ग पर इसका इसर पड़ेगा, जिन्होंने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
Supreme Court rejects plea seeking to postpone National Eligibility cum Entrance Test for Postgraduate (NEET-PG 2022) examination pic.twitter.com/3UXaeugzNA
— ANI (@ANI) May 13, 2022
21 मई को होगी परीक्षा
बेंच ने कहा कि, ‘‘छात्रों के दो वर्ग हैं - एक जो स्थगन की मांग कर रहा है और दो लाख छह हजार से अधिक उम्मीदवारों का एक बड़ा वर्ग है जो परीक्षा के लिए तैयारी कर चुका है और इसके स्थगित होने से प्रभावित होगा.’’ न्यायालय ने कहा कि सरकार निर्धारित समय पर परीक्षा कराने की कोशिश कर रही है क्योंकि महामारी के कारण पहले ही परीक्षा पर असर पड़ा है. पीठ ने कहा, ‘‘महामारी के कारण प्रभावित हुए देश के पटरी पर लौटने के साथ इस अदालत द्वारा निर्धारित किए गए समय का पालन किया जाना चाहिए.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
गौरतलब है कि 10 मई को सुप्रीम कोर्ट डॉक्टरों की उन याचिकाओं पर सुनवाई करने के लिए राजी हो गया था, जिसमें पीजी के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-पीजी) 2022 स्थगित करने का अनुरोध किया गया था. यह परीक्षा 21 मई को होनी है. एग्जाम को इस आधार पर स्थगित करने का अनुरोध किया गया है कि इसकी तारीख और नीट-पीजी 2021 के लिए चल रही काउंसिलिंग की तारीख एक ही दिन पड़ेगी.
01:48 PM IST