Solar Panel Subsidy: जानें कैसे लगवा सकते है आप अपने घर पर सोलर पैनल, सरकार किस योजना के तहत दे रही है सब्सिडी
आज हम आपको सरकार की ऐसी योजना के बारे में बताते हैं, जिसमें अगर आप अप्लाई कर दें तो आपको 25 साल तक फ्री में बिजली मिल सकेगी. आप फिर चाहे कितना भी एसी, गीज़र, फ्रिज, टीवी चलाएं, आपका बिल 0 ही आएगा.
Solar Panel Subsidy
Solar Panel Subsidy
बिजली के बिलों से तो आजकल हर कोई परेशान है. गर्मियों में एसी चलने की वजह से तो सर्दियों में गीज़र की वजह से, बिल आसमान छूने को दौड़ता है. हर कोई बिजली के बिल को कम कैसे करें ये सोचता है. इसे लेकर देश में जबरदस्त राजनीति भी चलती रहती हैं. कोई पार्टी फ्री में बिजली देने का दावा करती है, तो कोई इसका विरोध. ऐसे में आज हम आपको सरकार की ऐसी योजना के बारे में बताते हैं, जिसमें अगर आप अप्लाई कर दें तो आपको 25 साल तक फ्री में बिजली मिल सकेगी. आप फिर चाहे कितना भी एसी, गीज़र, फ्रिज, टीवी चलाएं, आपका बिल 0 ही आएगा.
आइये जानते है इस योजना के बारे में
देश में बिजली की कमी को देखते हुए सरकार लोगों को सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए सरकार ने एक योजना की घोषणा की है, जिसके तहत आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते है. अगर आप ऐसा करते है तो सरकार इसमें आपको 40 फीसदी की सोलर पैनल सब्सिडी (Solar Panel Subsidy) देगी. इस सोलर पैनल सेट को लगवाने का खर्च 1 लाख 20 हज़ार रुपए आता है. लेकिन सरकार की तरफ से 40 प्रतिशत छूट मिलने के बाद इसकी लागत घटकर सिर्फ 72 हज़ार रुपए रह जाती है. इस तरीके का सोलर पैनल लगभग 25 साल तक चलता है. यानी सिर्फ 72 हज़ार रुपए लगाकर आप 25 साल तक बिजली के बिल से फ्री हो सकते हैं.
जानें एक साथ क्या-क्या चला सकेंगे
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस तरह के सोलर पैनल सेट को 4 सोलर पैनल को एकसाथ जोड़कर बनाया जाता है. 2 किलोवाट तक की बिजली इससे आसानी से बन जाती है. यानी अगर आप ये सोलर पैनल अपनी छत पर लगवाएं तो रोज़ाना करीब 7-8 यूनिट बिजली पैदा की जा सकती है. जिससे की आप एसी, गीज़र, हीटर, टीवी, 3 पंखे, 6 लाइट और पानी की मोटर आसानी से चला सकते हैं. इसका मतलब ये है कि एक बार सोलर पैनल लगाने के बाद केवल फायदा ही फायदा.
जानें कैसे करें अप्लाई
TRENDING NOW
इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद Apply for solar rooftop नाम के बटन को दबाना होगा. वहां पर एक पेज खुल जाएगा. उस पेज पर आपको अपने राज्य के हिसाब से सब्सिडी फॉर्म भरना होगा. करीब 30 दिनों के बाद बिजली आपूर्ति कंपनी यानी कि Discom, उस सब्सिडी की रकम को आपके खाते में ट्रांसफर कर देगा और आप फिर सोलर पैनल सेट लगवाने की प्रक्रिया को शुरू करवा सकेंगे.
02:13 PM IST