Box Office: Shabaash Mithu को खल रही है दर्शकों की कमी, हिट द फर्स्ट केस का ऐसा रहा हाल
Box office collection Day 2: तापसी और राजकुमार राव की टक्कर में फिलहाल राजकुमार की ‘हिट द फर्स्ट केस’ आगे निकलती हुई दिखाई पड़ रही है.
तापसी पन्नू की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल
तापसी पन्नू की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल
Box office collection Day 2: राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘हिट द फर्स्ट केस’ और तापसी पन्नू की शाबाश मिथु बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखरने में अब तक सफल नहीं रहे हैं. इन दोनों ही फिल्मों को उम्मीद के मुताबिक दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं. तापसी और राजकुमार राव की टक्कर में फिलहाल राजकुमार की ‘हिट द फर्स्ट केस’ आगे निकलती हुई दिखाई पड़ रही है.
राजकुमार राव-सान्या मल्होत्रा स्टारर इस फिल्म का निर्देशन शैलेश कोलानू ने किया है. शुक्रवार को सिर्फ 1.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने वाली इस फिल्म की कमाई में शनिवार को इजाफा देखने को मिला. शनिवार को करीब 46 फीसदी बढ़ोतरी के साथ हिट द फर्स्ट केस ने 2.01 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
तापसी पन्नू की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल
तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिथु’ को दर्शकों की जबरदस्त कमी खल रही है. फिल्म ने शुक्रवार को जहां 50 लाख का कारोबार किया तो वहीं शनिवार फिल्म सिर्फ 55 लाख कमाने में सफल रही. तापसी पन्नू की शाबाश मिथु बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप होती दिखाई दे रही है. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी अच्छे रिव्यू नहीं मिल रहे हैं.
#HIT: #TheFirstCase witnesses an upward trend on Day 2 [growth: 48.88%], although the 2-day total remains low... Biz needs to accelerate on Day 3 as well... Multiplexes continue to be its key contributors... Fri 1.35 cr, Sat 2.01 cr. Total: ₹ 3.36 cr. #India biz. pic.twitter.com/tMJ2gouJRe
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 17, 2022
तेलुगु फिल्म की रिमेक है हिट द फर्स्ट केस
बताते चलें कि राजकुमार राव की फिल्म हिट द फर्स्ट केस इसी नाम की 2020 की तेलुगु भाषा की फिल्म का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. तेलुगु फिल्म का निर्माण प्रशांति टिपिरनेनी ने किया था और इसमें विश्व सेन और रूहानी शर्मा ने अभिनय किया था. जबकि हिंदी रीमेक का निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार और कुलदीप राठौर ने किया है. तेलुगु फिल्म का दूसरा भाग जल्द ही देखने को मिलेगा.
04:12 PM IST