चिटफंड PACL रिफंड: जाने आवेदन के बाद की प्रक्रिया, क्या है सेबी का अगला कदम?
चिटफंड पीएसीएल या पर्ल्स ग्रुप में जमा करीब 6 करोड़ निवेशकों के 49000 करोड़ रुपये को वापस करने की प्रक्रिया सेबी ने शुरू कर दी है.
पीएसीएल रिफंड पाने के लिए निवेशकों को 30 अप्रैल 2019 तक ऑनलाइन आवेदन करना है (फोटो- ट्विटर @chandan96941622).
पीएसीएल रिफंड पाने के लिए निवेशकों को 30 अप्रैल 2019 तक ऑनलाइन आवेदन करना है (फोटो- ट्विटर @chandan96941622).
चिटफंड पीएसीएल (PACL) या पर्ल्स ग्रुप में जमा करीब 6 करोड़ निवेशकों के 49000 करोड़ रुपये को वापस करने की प्रक्रिया सेबी (SEBI) ने शुरू कर दी है. इसके लिए निवेशकों को 30 अप्रैल 2019 तक ऑनलाइन आवेदन करना है. इसबीच निवेशकों को उनका पैसा लौटाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाते हुए सेबी ने इनसॉल्वेंसी प्रोफेशनल्स (IPs) के रूप में पंजीकृत प्रशासकों की नियुक्ति शुरू कर दी है. इस बारे में सेबी ने एक सर्कुलर भी जारी किया है.
चिटफंड पीएसीएल की देश भर में फैली हजारों एकड़ की जमीन और हजारों करोड़ रुपये इस समय सेबी के पास हैं. ये पैसा चिटफंड के निवेशकों को लौटाने की प्रक्रिया भी बेहद जटिल है. सेबी ने फरवरी में पीएसीएल के सभी निवेशकों से कहा था कि सेबी की विशेष वेबसाइट पर अपने दस्तावेजों को अपलोड कर रिफंड के लिए आवेदन करें. देश भर में करोड़ों निवेशक अभी तक रिफंड के लिए आनलाइन आवेदन कर चुके हैं. हालांकि कई निवेशक वेबसाइट के ठीक से काम नहीं करने की शिकायत भी कर रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह भी पढ़ें: PACL चिटफंड में फंसा है पैसा तो वापस लेने के लिए करें ये काम, देखें Video
इस बीच रिफंड की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए सेबी ने 2 अप्रैल को एक सर्कुलर जारी कर कहा कि बोर्ड से रिफंड लौटाने के लिए प्रशासकों को नियुक्त करने का फैसला किया है. ये प्रशासक इनसॉल्वेंसी एंड बैंक्रप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया में इनसॉल्वेंसी प्रोफेशनल्स के रूप में पंजीकृत होने चाहिए.
यह भी पढ़ें: ये PACL निवेशक रिफंड पाने के लिए नहीं कर सकते हैं आवेदन, करना होगा इंतजार
सेबी ने साथ ही कहा है कि इनसॉल्वेंसी प्रोफेशनल्स के पैनल में शामिल प्रशासक बीच में अपना काम नहीं छोड़ सकते हैं. ऐसा करने वालों पर सेबी कार्रवाई करेगी. सेबी के इस सर्कुलर के साथ ही पीएसीएल और दूसरे चिटफंड के निवेशकों में अपनी जमा राशि जल्द वापस मिलने की उम्मीद बढ़ी है. इसी तरह सेबी को सहारा के करोड़ों निवेशकों का पैसा भी वापस करना है. माना जा रहा है कि ये प्रशासक सेबी के पास लंबित सभी चिटफंड के निवेशकों का पैसा वापस करने के लिए काम करेंगे.
यह भी पढ़ें: PACL निवेशक SC और SEBI पर भरोसा रखें, PAN न हो तो जल्दी बनवा लें
03:48 PM IST