Hello हम पुलिस स्टेशन से बात कर रहे हैं! क्या आपको भी आ रहे हैं ऐसे Calls? नोट कर लें ये बात वरना हो जाएंगे ठगी का शिकार
Cyber Fraud: साइबर ठगी के रोज नए नए पैंतरों में ये एक नया पैंतरा शामिल हो गया है, जिसमे वो अपने शिकार को पुलिस स्टेशन के नाम पर डरा धमका कर करते हैं वसूली.
Cyber Fraud: देशभर में ठगी का सिलसिला काफी तेजी से बढ़ रहा है. कोई OTP के जरिए ठगी का शिकार हो रहा है, तो कोई पुलिस के फर्जी कॉल्स के जाल में फंस रहा है. दरअसल माजरा ये है कि अगर आपको किसी पुलिस स्टेशन से यह कहकर फोन आता है कि आपकी पत्नी, बहन, बेटी या किसी घर के बुजुर्ग के नाम पर एक शिकायत दर्ज हुई है या होने वाली है. तो ऐसे में घबराइए नहीं ये फोन किसी शातिर ठग का भी हो सकता है जो आप की घबराहट का फायदा उठा कर आप के साथ ठगी कर सकता है. साइबर ठगी के रोज नए नए पैंतरों में ये एक नया पैंतरा शामिल हो गया है, जिसमे वो अपने शिकार को पुलिस स्टेशन के नाम पर डरा धमका कर करते हैं वसूली.
आइए जानते हैं कभी भी ऐसे आने वाले कॉल्स पर क्या करना चाहिए
- बिना घबराए बात करे ताकि ठग आप को अपने झांसे में ले सके.
- फोन करने वाले से पुलिस स्टेशन का नाम और बात करने वाले का नाम जरूर पूछ लें.
- फोन पर अपनी जानकारी देने की जगह फर्जी पुलिस वाले से जानकारी लें.
- शिकायतकर्ता का नाम और शिकायत की वजह पूछ ले. ताकि पता रहे कि वाकई ऐसे किसी व्यक्ति को आप जानते हैं की नही.
- अगर पुलिस स्टेशन पर आने की वो जिद करे ,तो उससे कुछ समय बाद मिलने की बात कीजिए. साथ ही आप किसी जानकार को सारी बात बताकर असलियत का पता कीजिए.
- और सबसे महत्वपूर्ण बात कि जिस नंबर से कॉल आया है उसको जांच ले. जल्दबाजी में ऐसा कोई कदम न ले जो आप के लिए घातक हो.
- संभव हो तो इसकी सूचना पुलिस में भी कर दीजिए.
- Note - इसी तरह के एक मामले का ऑडियो क्लिप है.
Online और Phone call के जरिए इन दिनों ठगी काफी तेजी के साथ हो रही है. हाल ही में WhatsApp वाला मामला काफी तेजी से उठा था. कई यूजर्स को इंटरनेशनल नंबरों (WhatsApp International Call) से कॉल आ रही थी, तो कुछ को मैसेज करके फंसाया जा रहा था. फर्जी नंबरों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने संचार साथी पोर्टल खोला था. इस पोर्टल में जिस भी व्यक्ति को Unknown Numbers से कॉल आ रही हैं, वो Complaint कर सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:56 PM IST