Sarkaru Vaari Paata Box Office Collection: महेश बाबू ने पहले ही दिन तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, फिल्म ने विदेशों में भी गाड़ा झंडा
Sarkaru Vaari Paata Box Office Collection: सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म सरकारू वारी पाटा ने रिलीज के पहले दिन ही शानदार बिजनेस किया है. फिल्म का जलवा विदेशों में भी है.
(Source: Ramesh Bala Twitter)
(Source: Ramesh Bala Twitter)
Sarkaru Vaari Paata Day 1 Box Office Collection: साउथ सिनेमा का जलवा अब पूरे देश में देखने को मिल रहा है. पुष्पा, RRR औक केजीएफ 2 के बाद अब एक और फिल्म दर्शकों को अपना दीवाना बनाने के लिए आ चुकी है. तेलुगु सिनेमा के चहेते सुपरस्टार महेश बाबू और कीर्ति सुरेश की फिल्म सरकारू वारी पाटा (Sarkaru Vaari Paata) 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
धमाकेदार है ओपनिंग
सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म Sarkaru Vaari Paata ने रिलीज के पहले दिन ही काफी अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म ने सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 36.63 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिल्म ने निजाम में 12.24 करोड़ रुपये, सीडड में 4.7 करोड़ रुपये, यूए में 3.73 करोड़ रुपये, ईस्ट में 3.25 करोड़ रुपये, वेस्ट में 2.74 करोड़ रुपये, गुंटुर में 5.83 करोड़ रुपये, कृष्णा में 2.58 करोड़ रुपये और नेल्लोर में 1.56 करोड़ रुपये की कमाई की.
Super 🌟@urstrulyMahesh's Creates
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 13, 2022
ALL TIME Day1 Record 🔥(Non-SSR)🤘#SarkaruVaariPaata Day1 Shares
Nizam- 12.24cr
Ceeded- 4.7cr
UA- 3.73cr
East- 3.25cr
West- 2.74cr
Guntur- 5.83cr
Krishna- 2.58cr
Nellore- 1.56cr
AP&TS Day1 Share: 36.63Cr 💥#BlockbusterSVP pic.twitter.com/09njl9KeI7
विदेशों में बढ़िया कमाई
महेश बाबू (Mahesh Babu) के चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं देश के बाहर भी हैं. फिल्म ने विदेशों में भी जमकर कमाई की है. Sarkaru Vaari Paata को अमेरिका में 11 मई, 2022 को रिलीज किया गया है. फिल्म ने बुधवार को 953K डॉलर और गुरुवार को 216K डॉलर की कमाई की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में भी फिल्म ने 160K डॉलर की कमाई की है.
#USA Top 5 - May 11th :
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 13, 2022
1. #DoctorStrange 2 - $9,102,016
2. #SarkaruVaariPaata - $952,780
3. #EverthingEverwhereAllAtOnce - $508,470
4. #TheBadGuys - $482,725
5. #SonictheHedgehog2 - $342,017
दो साल बाद पर्दे पर वापसी
सुपरस्टार महेश बाबू ने करीब दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. फिल्म का निर्देशन परशुराम पेटला ने किया है और इसमें महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ कीर्ति सुरेश (Kirthi Suresh) लीड रोल में नजर आने वाली हैं. परशुराम पेटला ने इससे पहले गीता गोविंदम का निर्देशन किया था जो कि एक ब्लाकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
01:32 PM IST