देश की सबसे बड़ी Artillery Gun “धनुष” के लिए इस कंपनी ने दिया स्टील, बेहद खास है यह तोप
स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) स्वदेशी तरीके से निर्मित देश की सबसे बड़ी तोप बंदूक (Artillery Gun) “धनुष” के विकास के लिए स्टील की आपूर्ति कर रहा है. इस तोप के लिए दुर्गापुर स्थित प्लांट से स्टील दिया जा रहा है.
देश की सबसे बड़ी तोप बंदूक (Artillery Gun) “धनुष” के लिए sail उपलब्ध करा रहा है स्टील (फाइल फोटो)
देश की सबसे बड़ी तोप बंदूक (Artillery Gun) “धनुष” के लिए sail उपलब्ध करा रहा है स्टील (फाइल फोटो)
स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) स्वदेशी तरीके से निर्मित देश की सबसे बड़ी तोप बंदूक (Artillery Gun) “धनुष” के विकास के लिए स्टील की आपूर्ति कर रहा है. धनुष के विकास के लिए आवश्यक श्रेणी का स्टील उपलब्ध करा कर सेल ने एक बार फिर देश की सुरक्षा को मज़बूती प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका साबित की है. देश में ही विकसित की गई इस पहली स्वदेशी तोप बंदूक “धनुष” के लिए सेल ने अपने दुर्गापुर स्थित अलॉय स्टील्स प्लांट से स्पेशल क्वालिटी फोर्जिंग स्टील बनाकर आपूर्ति की है. “धनुष” का विकास और डिज़ाइन स्वदेशी तौर पर मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित गन कैरिज फैक्ट्री में किया गया है, जहां इसे बीते सोमवार को भारतीय सेना को सौंपा गया.
कई महत्वपूर्ण टैंकों व वॉर शिप के लिए दिया स्टील
सेल अपने उत्पादन के 60 सालों से देश की मजबूत बुनियाद रखने के साथ–साथ देश की सुरक्षा से जुड़ी स्पेशल क्वालिटी की स्टील की जरूरतों को पूरा करता आ रहा है. सेल ने देश की सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए आईएनएस कमोर्ता, आईएनएस विक्रांत, आईएनएस किल्टन, अर्जुन टैंक जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरणों के लिए स्टील की आपूर्ति की है.
स्पेशल ग्रेट स्टील की आपूर्ति हो रही है
उल्लेखनीय है कि सेल का राउरकेला इस्पात संयंत्र भी जबलपुर गन कैरिज फैक्ट्री को गन कैरिज़ के विकास और रिपेयर से जुड़ी तकनीकी जरूरतों को पूरा करने के लिए स्पेशल ग्रेड स्टील की आपूर्ति करता आ रहा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सेल अध्यक्ष ने कही ये बात
सेल अध्यक्ष श्री अनिल कुमार चौधरी ने कहा, “हमारे लिए यह गौरव का क्षण है कि देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों के साथ ही सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण आयुधों पर भी सेल के भरोसे और सेल की मज़बूती की छाप है. सेल देश की सुरक्षा से जुड़ी हर तकनीकी जरूरत के अनुसार स्टील के विकास और उत्पादन करने की हर चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार है.
02:16 PM IST