गैस सिलेंडर, ATF, UPI पेमेंट लिमिट बढ़ने से लेकर ये हुए 5 बदलाव, जानिए क्या-क्या हुआ महंगा
Rules Change From 1 May 2022: आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. वहीं AFT की दामों में भी इजाफा किया गया है. इसके अलावा आज से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway Toll) के लिए टोल टैक्स की शुरुआत हो गई है.
Rules Change From 1 May 2022: आज से मई के महीने की शुरुआत हो गई है. ऐसे में सरकार हर महीने की पहली तारीख को कई नियमों में बदलाव करती है. आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. वहीं AFT की दामों में भी इजाफा किया गया है. इसके अलावा आज से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway Toll) के लिए टोल टैक्स की शुरुआत हो गई है. वहीं मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने अप्रैल के महीने में IPO के लिए UPI से पेमेंट की लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया था. आइए जानते हैं क्या-क्या हुआ महंगा.
महंगा हुआ सिलेंडर
नए दाम लागू होने के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2253 रुपये से बढ़कर 2355.50 रुपये हो गए हैं. (Commercial cylinder price hike) यानी अब एक कॉमर्शियल सिलेंडर उपभोक्ताओं को 102.50 रुपये महंगा पड़ेगा. सरकारी तेल विपणन कंपनियों की ओर से जारी नई दरों के मुताबिक ये बढ़ोतरी होटलों और रेस्टोरेंटों में इस्तेमाल होने वाले कॉमर्शियल सिलेंडरों पर की गई है. वहीं 5 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 655 रुपये हो गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IPO में UPI पेमेंट लिमिट बढ़ी
अगर आप रिटेल इन्वेस्टर हैं और किसी कंपनी के IPO में इन्वेस्ट करने के लिए UPI के जरिए पेमेंट करते हैं तो सेबी ने आपको राहत दी है. अब आप 5 लाख रुपये तक की बिड सब्मिट कर सकते हैं. अभी तक इसकी सीमा 2 लाख रुपये तय थी. 1 मई के बाद आने वाले आईपीओ में ये नई पेमेंट लिमिट लागू होगी.
ATF के बढ़े दाम
जेट फ्यूल के रेट में उछाल दर्ज किया गया है. 1 मई को दिल्ली में एयर टरबाइन फ्यूल का भाव बढ़कर 116851.46 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है. कोलकाता में ये 121430.48, मुंबई में 115617.24 और चेन्नई में ये 120728.03 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर होगी टैक्स वसूली
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाले 340 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 1 मई से टोल टैक्स लगेगा. यानी अब इस एक्सप्रेसवे का सफर महंगा होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 2.45 रुपये प्रति किमी की दर से टोल टैक्स वसूला जाएगा. इस रूट पर टोटल टैक्स 625 रुपए है, जो कि 25% डिस्काउंट के बाद है.
शुरुआती 4 दिन बंद रहेंगे बैंक
बैंकों से जुड़े कामकाज निपटाने से पहले चेक कर लें कि कहीं आपके क्षेत्र में बैंक बंद तो नहीं है. 1 मई से 4 मई तक बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, ये छुट्टियां अलग-अलग जगह अलग-अलग हो सकती हैं.
1 मई को रविवार के साथ-साथ मई दिवस और महाराष्ट्र दिवस है. इस दिन महाराष्ट्र समेत देशभर में छुट्टी रहेगी.
2 मई को महर्षि परशुराम जयंती है. कई राज्यों में इस दिन छुट्टी रहेगी.
3 मई को ईद उल फितर व बसवा जयंती है. कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे.
4 मई को तेलंगाना के बैंकों में ईद उल फितर का अवकाश रहेगा.
10:03 AM IST