ये है देश की सबसे महंगी चाय, 1 किलो चाय की कीमत में मिल जाएगा iPhone 13, जानिए क्यों है इतनी खास
Pabhojan Gold Tea: असम के गोलाघाट जिले की एक दुर्लभ किस्म की ऑर्गेनिक चाय पाभोजन गोल्ड टी (Pabhojan Gold Tea) को नीलामी में 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर खरीदा गया है.
Pabhojan Gold Tea: असम के गोलाघाट जिले की एक दुर्लभ किस्म की ऑर्गेनिक चाय पाभोजन गोल्ड टी (Pabhojan Gold Tea) को जोरहाट के एक नीलामी केंद्र द्वारा 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा गया. यह इस साल का सबसे अधिक दाम है. जोरहाट टी ऑक्शन सेंटर (JTAC) के एक अधिकारी ने कहा कि पाभोजन ऑर्गेनिक टी एस्टेट द्वारा बेची गई चाय को असम स्थित चाय ब्रांड एसा टी (Esah Tea) ने खरीदा.
चमकदार सुनहरा रंग है खास
पभोजन गोल्ड टी (Pabhojan Gold Tea) एक बढ़ियां आफ्टर-टेस्ट के साथ एक चमकदार पीला रंग प्रदान करती है और यह चाय के बागान से ली गई सबसे अच्छी दूसरी फ्लश युक्तियों से बनाई गई है. इससे चाय सुनहरी हो जाती हैं और इसका रंग निखर कर आता है.
एसा टी (Esah Tea) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बिजित सरमा ने कहा कि चाय की किस्म उन्हें अपने ग्राहकों को असम के बेहतरीन चाय मिश्रणों में से एक प्रदान करने में मदद करेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
चाय के दीवानों के लिए खास
उन्होंने आगे कहा कि यह चाय की एक दुर्लभ किस्म है और चाय के पारखी लोगों को एक बेहतर अनुभव देगी. हमारे ग्राहक दुनिया भर में फैले हुए हैं और इसके किस्म और स्वाद के मूल्य को समझेंगे. हमें खुशी है कि हम उन्हें असम के असली चाय का स्वाद प्रदान करा पाएंगे.
मिली रिकॉर्ड कीमत
पभोजन ऑर्गेनिक टी (Pabhojan Gold Tea) एस्टेट की मालिक राखी दत्ता सैकिया ने कहा, ''हमने इस दुर्लभ किस्म की चाय का केवल एक किलो उत्पादन किया और इस नई रिकॉर्ड-तोड़ कीमत से खुश हैं. इसने इतिहास रच दिया है. हमने जो कीमत हासिल की है वह कुछ ऐसी है कि असम चाय उद्योग अपनी खोई हुई प्रसिद्धि हासिल कर लेगी. "
सैकिया ने कहा कि इस प्रकार की प्रीमियम गुणवत्ता वाली विशेष चाय के लिए समझदार उपभोक्ताओं, चाय के पारखी और खरीदारों की उच्च मांग के बाद पहली बार इस किस्म का निर्माण किया गया था.
04:49 PM IST