उत्तर बंगाल के चाय बागानों के श्रमिकों को तोहफा, FY24 के लिए मिलेगा 16% बोनस
Tea Workers Bonus: उत्तर बंगाल के दुआर्स और तराई क्षेत्रों के चाय बागानों के श्रमिकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 16% बोनस मिलेगा.
Tea Workers Bonus: चाय बगान के श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर बंगाल के दुआर्स और तराई क्षेत्रों के चाय बागानों के श्रमिकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 16% बोनस मिलेगा. भारतीय चाय संघ (TAE) ने बयान में कहा कि ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों और नियोक्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले बागान संघों की परामर्शदात्री समिति (CCPA) के सदस्यों के बीच उचित विचार-विमर्श के बाद बोनस पर समझौता हुआ है.
टीएआई ने कहा कि उद्योग लंबे समय से गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रहा है. पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में उत्तर बंगाल में चाय उद्योग ने 19ज्ञ बोनस भुगतान पर समझौता किया था.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: ऐसे किसानों को नहीं मिलेंगे 18वीं किस्त के ₹2 हजार, चेक करें कहीं आप तो नहीं इसमें
चाय बागानों की आर्थिक स्थिरता ‘खतरे’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टीएआई के अनुसार, उत्तर बंगाल में चाय बागानों की आर्थिक स्थिरता ‘खतरे’ में है. प्रतिकूल मौसम की स्थिति ने बागान के पौधों के स्वास्थ्य को प्रभावित किया है, जिससे वर्ष के दौरान उत्पादन में काफी गिरावट आई है.
टीएआई ने कहा कि पहली और दूसरी तोड़ाई की फसल, जो सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली चाय पैदा करती है, को नुकसान हुआ है, जिससे बागानों का नकदी प्रवाह प्रभावित हुआ है. टीएआई ने कहा, चुनौतियों के बावजूद, प्रबंधन ने औद्योगिक शांति और सद्भाव के लिए बोनस अधिनियम 1965 के अतिरिक्त कुछ प्रतिपूरक भुगतान करने का फैसला लिया है. 16% के आंकड़े पर सहमति बनी है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 18वीं किस्त आने से पहले करा लें रजिस्ट्रेशन, फिर नहीं मिल पाएगा मौका
03:02 PM IST