RRR OTT Release: थियेटर के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाएगी आरआरआर, 20 मई को ZEE5 पर होगी रिलीज
RRR OTT Release: सिनेमाघरों में दर्शकों को अपना दीवाना बनाने के बाद राजामौली की फिल्म RRR अब बहुत जल्द OTT पर आने वाली है. इसके ZEE5 पर रिलीज किया जा रहा है.
RRR OTT Release: देश के सबसे सफल फिल्ममेकर्स में से एक एस एस राजामौली (S S Rajamouli) की तेलुगु पीरियड फिल्म RRR ने इस साल की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. तेलुगु सिनेमा के चहेते सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. अब ये फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है.
जी5 पर होगी रिलीज
राजामौली की फिल्म RRR को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज किया जाएगा. इसका प्रीमियर 20 मई को किया जाएगा. फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़ा और मलयालम भाषा में लॉन्च की जाएगी. हालांकि इन भाषाओं के अलावा भी सभी दर्शक इसका मजा ले सकें, इसके लिए इंग्लिश सबटाइटल भी दिया जाएगा.
Brace yourself to watch the World digital premiere of SS Rajamouli's magnum opus #RRR for the first time ever on #ZEE5 in Telugu, Tamil, Kannada & Malayalam with English subtitles. Available on TVOD from May 20. #SSRajamlouli #NTR #RamCharan #Aliabhatt #AjayDevgan #ShriyaSaran pic.twitter.com/kBYwqfxvKf
— ZEE5 (@ZEE5India) May 13, 2022
बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल
TRENDING NOW
राजामौली को भारत के सबसे सफल निर्देशकों में से एक माना जाता है. इनकी पिछली फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. RRR भारत में मार्च में रिलीज हुई थी. जिसने करीब 1,100 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस किया था. फिल्म ने सिर्फ दक्षिण भारत नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट में भी अच्छा बिजनेस किया था. फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी 250 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस किया था.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
हिंदी वर्जन के लिए करना होगा इंतजार
फिल्म RRR को अभी फिलहाल दक्षिण भारतीय भाषाओं में ही ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है. इसके हिंदी वर्जन के लिए दर्शकों को कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है. 20 मई को जूनियर एनटीआर (Junior NTR) का बर्थडे भी होता है.
05:34 PM IST