देश मना रहा है 71वां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर दिखेगी शौर्य और पराक्रम की झांकी
आज के समारोह के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे हैं.
ITBP के जवानों ने -20 डिग्री तापमान में लद्दाख में 17000 फीट की ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया. (फोटो- ANI)
ITBP के जवानों ने -20 डिग्री तापमान में लद्दाख में 17000 फीट की ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया. (फोटो- ANI)
देश आज 71वां गणंतत्र दिवस (Republic Day 2020) मना रहा है. आज राजपथ पर हो रहे गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पूरी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचेंगे और शहीदों को नमन करेंगे. इसके बाद राजपथ पर आधिकारिक रूप से गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ होगा. आज के समारोह के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे हैं.
आज सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश की सुरक्षा में तैनात विभिन्न सुरक्षाबलों की परेड की सलामी लेंगे. इसके बाद देश के विभिन्न राज्यों और मंत्रालयों की झांकी प्रस्तुत की जाएगी. विभिन्न स्कूलों के छात्र और बहादुर पुरस्कार पाने वाले बच्चे भी झांकी का हिस्सा होंगे.
एक दिन पहले, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के संदेश का आह्वान किया और लोगों, विशेषकर युवाओं से आग्रह किया कि वे अहिंसा का पालन करें और सामाजिक और आर्थिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए संवैधानिक तरीकों को ही अमल में लाएं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
राष्ट्रपति ने 71वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को दिए एक संबोधन में कहा, "गांधीजी के सत्य और अहिंसा के संदेश को आत्मसात करना हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए, जो हमारे समय में सभी के लिए आवश्यक हो गया है."
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिल्ली की सभी प्रमुख इमारतों से शहर की निगरानी की जा रही है. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार विध्वंसकारी ताकतें गणतंत्र-दिवस की पूर्व संध्या पर मौके की तलाश में हैं. उनके निशाने पर भीड़ भरे बाजार और सरकारी इमारतें हो सकती हैं. इस मद्देनजर राजधानी के सुरक्षा इंतजाम की जिम्मेदारी निभाने वाली दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
देश के विभिन्न हिस्सों में भी यह राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने -20 डिग्री तापमान में लद्दाख में 17000 फीट की ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया.
08:58 AM IST