PBKS vs RCB, IPL 2022: पंजाब और आरसीबी के बीच होगी जोरदार टक्कर, ऐसे देखें लाइव मैच, जानें संभावित प्लेइंग 11
PBKS vs RCB, IPL 2022: पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यहां से हर मुकाबले को जीतना होगा.
लाइव मैच देखने के लिए अपनाएं ये तरीका
लाइव मैच देखने के लिए अपनाएं ये तरीका
PBKS vs RCB, IPL 2022: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore) के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) का एक रोमांचक मुकाबला खेला जाना है. पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यहां से हर मुकाबले को जीतना होगा. वहीं आरसीबी की कोशिश भी अपने बचे हुए मुकाबलों को जीतकर 18 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर सफर खत्म करने की होगी.
बैंगलोर के अभी 12 मैच में 14 अंक हैं. अगर वह पंजाब से हार जाए तो उसके लिए आखिरी मुकाबला करो या मरो का हो जाएगा. ऐसे में आरसीबी की कोशिश पंजाब के खिलाफ जीत हासिल कर प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ाने की होगी. विराट कोहली को छोड़कर आरसीबी के सभी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। रजत पाटीदार और महिपाल लोमरोर भी कप्तान फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक की तरह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लाइव मैच देखने के लिए अपनाएं ये तरीका
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकेंगे. पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar के अलावा Jio TV पर उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा आप दोनों टीमों के ट्विटर हैंडल पर जाकर भी मैच का अपडेट पा सकते हैं.
विराट कोहली से होगी बड़ी पारी की उम्मीद
कोहली के लिए अभी तक आईपीएल सत्र अच्छा नहीं रहा है लेकिन वह पंजाब के खिलाफ इसकी भरपाई करने की कोशिश करेंगे. आरसीबी के गेंदबाज भी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें शानदार फॉर्म में चल रहे जोश हेजलवुड और विश्वसीन हर्षल पटेल शामिल हैं. मोहम्मद सिराज अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं लेकिन टीम उन पर महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकती है.
यहां जानें संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा.
02:41 PM IST