हो जाओ 'टेंशन फ्री'- बैंकों में ₹2000 के नोट जमा करने की कोई लिमिट नहीं, अब दिल खोलकर ले जाओ पैसा, RBI ने दी सुविधा
RBI News on Rs 2000 Note Withdrawal: 19 मई की शाम से 2000 रुपए का नोट चर्चा में है. RBI ने ऐलान किया अब 2000 रुपए का नोट बैंकों में वापस जाएगा. लेकिन, वापस बाजार में नहीं आएगा. आसान भाषा में कहें तो सरकार ने 2000 रुपए को बंद कर दिया है.
RBI ने ऐलान किया अब 2000 रुपए का नोट बैंकों में वापस जाएगा.
RBI ने ऐलान किया अब 2000 रुपए का नोट बैंकों में वापस जाएगा.
RBI News on Rs 2000 Note Withdrawal: 19 मई की शाम से 2000 रुपए का नोट चर्चा में है. RBI ने ऐलान किया अब 2000 रुपए का नोट बैंकों में वापस जाएगा. लेकिन, वापस बाजार में नहीं आएगा. आसान भाषा में कहें तो सरकार ने 2000 रुपए को बंद कर दिया है. हालांकि, ये पूरी तरह से वैध है. इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं. लेकिन, सरकार की मंशा है कि बाजार से इस नोट को वापस RBI के सिस्टम में ले लिया जाए और इसका सर्कुलेशन बंद हो जाए. इसलिए 23 मई से 30 सितंबर तक बैंकों में अपना 2000 रुपए (Rs 2000 Exchange) का नोट बदलवाने की सुविधा दी गई है. लेकिन, इसकी एक लिमिट है. 20,000 रुपए ही एक बार में बदले जा सकते हैं. लेकिन बैंक अकाउंट में जमा करने की लिमिट कितनी है? बस इसे लेकर ही टेंशन फ्री खबर है.
कितनी लिमिट और किसके लिए?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सर्कुलर में साफ-साफ बताया गया है कि अगर आप बैंकों में नोटों को एक्सचेंज (बदलना) चाहते हैं तो 1 दिन में सिर्फ 20000 रुपए ही बदल सकते हैं. ये किसी भी बैंक में जाकर किया जा सकता है. नॉन-अकाउंट होल्डर भी किसी भी बैंक ब्रांच में जाकर ₹20,000/- की सीमा तक ₹2000 के नोट चेंज करा सकता है. इसके बदले आपको छोटे नोटों में (500, 200, 100) के नोट में पैसा मिल जाएगा.
बैंक अकाउंट में जमा कराने की कोई लिमिट नहीं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अब यहां जो प्वाइंट समझने की जरूरत है, वो है बैंक अकाउंट में पैसा जमा करने की कोई लिमिट नहीं है. मतलब आप अपने बैंक अकाउंट में अनलिमिटेड कैश जमा करा सकते हैं. टैक्स एक्सपर्ट राकेश गर्ग का कहना है कि अनलिमिटेड कैश जमा कराने की छूट है. लेकिन, इसमें आपसे ये पूछा जा सकता है कि इतना पैसा कहां से आया है. आपका अकाउंट पहले ही पैन और आधार से लिंक, इसमें आयकर विभाग भी आपसे पूछ सकता है.
समझिए जमा और एक्सचेंज का अंतर
जमा और एक्सचेंज का जो फॉर्मूला दिया गया है, उसमें एक्सचेंज सिर्फ 2000 रुपए के नोट कैश ट्रांजैक्शन में होंगे. साथ ही इसकी लिमिट 1 दिन में 20000 रुपए है, जो किसी भी बैंक में कर सकते हैं. वहीं, जमा सीधे आपके बैंक अकाउंट में होगा, मतलब जिस बैंक में अकाउंट है, उसमें ही जमा कर सकेंगे. लेकिन, इसकी कोई लिमिट नहीं होगी. इसलिए इसे लेकर कन्फ्यूज न हों.
30 सितंबर के बाद क्या होगा?
RBI ने 30 सितंबर तक नोट बदलवाने की सीमा तय की है. इस बीच आप 2000 रुपए का नोट बदलवा सकते हैं. लेकिन, अगर ये डेडलाइन निकल गई तो क्या होगा? RBI ने इसके लिए भी सर्कुलर में जानकारी दी है. RBI का कहना है कि 30 सितंबर 2023 के बाद नोट बैंकों में एक्सचेंज नहीं होंगे. इसके बाद फिर RBI में ही नोटों को एक्सचेंज कराया जा सकेगा.
04:52 PM IST