राष्ट्रपति भवन परिसर आम जनता के लिए इस तारीख से फिर खुलेगा, इस वजह से किया था बंद, जानें टाइमिंग
राष्ट्रपति भवन के बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर 8 मार्च, 2022 (मंगलवार) से आम जनता के लिए खुलेगा. यह राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर मंगलवार से रविवार (सप्ताह में छह दिन) तक खुला रहेगा.
राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) सर एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर की रचना थी.
राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) सर एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर की रचना थी.
राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर के खुलने के साथ ही चेंज ऑफ गार्ड समारोह अगले सप्ताह फिर से जनता के लिए शुरू किया जाएगा, जिसे 1 जनवरी, 2022 से कोविड-19 के चलते बंद कर दिया गया था. पीटीआ की खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. राष्ट्रपति भवन के बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर 8 मार्च, 2022 (मंगलवार) से आम जनता के लिए खुलेगा. यह राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर मंगलवार से रविवार (सप्ताह में छह दिन) तक खुला रहेगा.
जान लें टाइमिंग
खबर के मुताबिक, इसमें कहा गया है कि संग्रहालय (Rashtrapati Bhavan Museum) में आने वालों को प्रति वर्ग या 50 आगंतुकों की अधिकतम सीमा के साथ चार प्री-बुक किए गए समय के वर्ग में परमिशन दी जाएगी. इन समय (Rashtrapati Bhavan complex visit timing) वर्गों का समय सुबह 9:30 - 11:00 बजे, दिन में 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे, दोपहर बाद 1:30 - 3 बजे और 3:30 बजे - शाम 5 बजे होगा.
राष्ट्रपति भवन की पर्यटन सुविधा इस दिन से
बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan complex) की पर्यटन सुविधा 12 मार्च, 2022 से उपलब्ध होगी. यह प्रत्येक शनिवार और रविवार को (राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर) प्रति वर्ग 25 आगंतुकों की अधिकतम सीमा के साथ तीन प्री-बुक समय के स्लॉट में खुला रहेगा. नव विकसित आरोग्य वनम भी राष्ट्रपति भवन के पर्यटन का हिस्सा होगा. वहीं, चेंज ऑफ गार्ड समारोह 12 मार्च, 2022 से प्रत्येक शनिवार (राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर) 8:00 बजे से 9:00 बजे तक होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एच आकार की इमारत है राष्ट्रपति भवन
राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) सर एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर की रचना थी. यह सर लुटियन ही थे जिन्होंने 330 एकड़ की संपत्ति पर 5 एकड़ के क्षेत्र को कवर करते हुए एच आकार की इमारत की डिजाइन खींची थी. राष्ट्रपति भवन में चार मंजिलों में फैले कुल 340 कमरे, 2.5 किलोमीटर के गलियारे और 190 एकड़ में गार्डन एरिया है.
09:21 AM IST