राजीव कुमार होंगे देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, 15 मई को संभालेंगे कार्यभार
Chief Election Commissioner: चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) को अगला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त (CEC) किया गया है.
Chief Election Commissioner: चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) को गुरुवार को अगला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त (CEC) किया गया है. कानून मंत्रालय द्वारा द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि कुमार 15 मई के अपना पदभार संभालेंगे.
वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा 14 मई को अपना पद छोड़ रहे हैं. चंद्रा के पद छोड़ने के बाद चुनाव पैनल में एक जगह खाली होगी.
कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कुमार को शुभकामनाएं देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी अधिसूचना और प्रेस नोट साझा किया
TRENDING NOW
In pursuance of clause (2) of article 324 of the Constitution, the President is pleased to appoint Shri Rajiv Kumar as the Chief Election Commissioner with effect from the 15th May, 2022.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 12, 2022
My best wishes to Shri Rajiv Kumar pic.twitter.com/QnFLRLiVPm
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, "संविधान के अनुच्छेद 324 के खंड (2) के अनुसरण में, राष्ट्रपति राजीव कुमार को 15 मई, 2022 से मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त करते हुए प्रसन्न हैं."
कौन है राजीव कुमार
बिहार/झारखंड कैडर के 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, कुमार फरवरी 2020 में सेवा से सेवानिवृत्त हुए. 1960 में जन्में राजीव कुमार अपने पद फरवरी 2025 के आस पास अपना पद छोड़ेंगे.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
2024 के लोकसभा चुनावों का होगा जिम्मा
कुमार की निगरानी में जल्द ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनावों को संपन्न किया जाएगा. इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव और कई विधासभा चुनाव भी उनकी देखरेख में होंगे. जब उन्हें चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था तब कुमार लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) के अध्यक्ष थे.
तत्कालीन चुनाव आयुक्त अशोक लवासा के इस्तीफे के बाद एक रिक्ति बनने के बाद, उन्होंने 1 सितंबर, 2020 को चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था.
05:39 PM IST