Rajasthan Polls: राजस्थान में बदली चुनाव की तारीख, अब इस दिन होगा मतदान, जानिए क्यों चुनाव आयोग ने लिया ये फैसला
Rajasthan Polls 2023: 23 नवंबर को भारी संख्या में शादी के आयोजनों को देखते हुए चुनाव आयोग ने एलान किया है कि राजस्थान में मतदान 25 नवंबर को होगा.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Rajasthan Polls 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने वोटिंग की तारीख को बदल दिया है. आयोग ने एक नोटफिकेशन जारी कर बताया कि 23 नवंबर, 2023 के बजाए अब राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा. आयोग ने ये फैसला 23 नवंबर को भारी संख्या में होने वाले शादी और आयोजनों को देखते हुए लिया है. आयोग ने बताया कि इन आयोजनों का असर मतदान पर पड़ने की संभावना है. राजस्थान चुनाव के नतीजे पहले की ही भांति 3 दिसंबर, 2023 को आएंगे.
क्यों बदली गई वोटिंग की तारीख
चुनाव आयोग ने बताया कि आयोग को विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों से कई सारे आवेदन प्राप्त हुए थे, कि 23 नवंबर को बड़े पैमाने पर शादी, सामाजिक कार्यक्रम होने हैं, जिसके कारण मतदान की तारीख को बदला जाना चाहिए. ऐसा न करने पर बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है. इससे वोटिंग पर्सेंटेज में भी कमी आ सकती है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने मतदान की तारीख को 23 नवंबर, 2023 (गुरुवार) से बदलकर 25 नवंबर, 2023 (शनिवार) करने का निर्णय लिया है.
ये है नया शेड्यूल
TRENDING NOW
दरअसल, 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी होने के कारण राज्य में बड़े पैमाने पर शादियां और अन्य धार्मिक कार्यक्रम होते हैं. इसका हवाला देते हुए भाजपा और राज्य के कई अन्य सामाजिक संगठनों ने चुनाव आयोग से विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने का अनुरोध किया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद पीपी चौधरी ने भी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पत्र लिखकर शुभ मुहूर्त प्रतीक देवोत्थान एकादशी को देखते हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 की तारीख में बदलाव की मांग की थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:47 PM IST