इस राज्य में लोगों को मिलेगी आटे की होम डिलिवरी, 1 अक्टूबर से शुरू होगी सर्विस, जानिए डीटेल्स
Wheat Flour Home Delivery: देश के इस राज्य ने लोगों को बड़ी राहत दी है, राज्य सरकार ने लोगों को आटे की होम डिलिवरी की सुविधा देने का ऐलान किया है.
Wheat Flour Home Delivery: महंगाई की मार आम लोगों पर भारी पड़ रही है. आटे, दाल का भाव आसमान छू रहा है तो वहीं चावल के दामों में भी आग लगी हुई है. खाने के सामान के दाम महंगे होने के चलते लोगों की रसोई का बजट गड़बड़ा रहा है. ऐसे में पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया है. पंजाब सरकार (Punjab Government) ने राज्य में आटे की होम डिलिवरी (Home Delivery) को शुरू कर दिया है. पंजाब राज्य के लोगों को ये सुविधा 1 अक्टूबर से मिलनी शुरू हो जाएगी, यानी कि 1 अक्टूबर से पंजाब के लोग इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.
अलग-अलग जोन में बांटा गया राज्य
बता दें कि पंजाब सरकार ने ऐलान किया था कि लोगों को घर-घर राशन मुहैया कराया जाएगा. इसी के चलते पंजाब सरकार ने आटे की होम डिलिवरी को शुरू करने का ऐलान किया है. इसके तहत हर एक लाभार्थी को 2 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं या गेहूं का आटा दिया जाएगा. इसके लिए राज्य को 8 अलग-अलग जोन में बांटा गया है और ये पूरी प्रक्रिया एक चरण में होगी.
State Govt shall undertake home delivery service of atta from 1st October,2022, across state in single phase.Disclosing this, Food, Civil Supplies & Consumer Affairs Minister Lal Chand Kataruchak said that Govt shall offer home delivery option to beneficiaries enrolled under NFSA pic.twitter.com/W39WPGqeIT
— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) August 14, 2022
पंजाब सरकार ने ट्वीट कर दी जानकारी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
पंजाब सरकार में खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री लालचंद कटारुचक ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत हर एक लाभार्थी को 1 अक्टूबर से गेहूं के आटे की होम डिलिवरी का ऑप्शन मिलेगा.
GPS और कैमरे से लैस होगी सुविधा
खाद्य मंत्री ने बताया कि आटे की होम डिलिवरी सुविधा मोबाइल फेयर प्राइस शॉप्स (MPS) की धारणा के आधार पर काम करेगी. इसके लिए एक तरह का ट्रांसपोर्ट होगा, जो जीपीएस और कैमरा से लैस होगा. इस वाहन में बायोमेट्रिक सत्यापन, तौल की सुविधा, लाभार्थी के लिए प्रिंटेडे पर्ची जैसी सुविधाएं होंगी.
06:32 PM IST