PM Modi Kedarnath Visit: केदारनाथ में पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना, 4400 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
PM Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ का दौरा करेंगे. इस दौरान वहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
PM Modi Kedarnath Visit: केदारनाथ में पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना, 4400 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
PM Modi Kedarnath Visit: केदारनाथ में पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना, 4400 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
PM Modi Kedarnath Visit: PM Modi Kedarnath Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने केदार बाबा की पूजा अर्चना की और रुद्राभिषेक भी किया. इस दौरान केदारनाथ धाम के गर्भगृह में विशेष पूजा की गयी. भगवान शंकर के वाहन नंदी को प्रणाम करते हुए प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम के गर्भ गृह से बाहर निकले.
रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे
विशेष पूजा के बाद पीएम मोदी केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद पीएम आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के दर्शन करेंगे. वे यहां पूजा-अर्चना करने के बाद 3400 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. केदारनाथ में ये दौरा पीएम का छठवां दौरा है. इस दौरान पीएम आज पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
खास ड्रेस में दिखे पीएम मोदी
केदारनाथ के दौरे के दौरान पीएम ने हिमाचल की खास चोला डोरा ड्रेस पहनी है. इस ड्रेस को हिमाचल के चंबा की एक महिला ने पीएम मोदी को गिफ्ट किया था.
केदारनाथ रोपवे परियोजना का होगा शिलान्यास
पीएम पूजा करने के बाद 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे. यह रोपवे 9.7 किलोमीटर लंबा होगा, जो गौरीकुंड से केदारनाथ से जोड़ेगा. अभी यह दूरी तय करने में करीब छह घंटे का समय लगता है. रोपवे बनने के बाद यह यात्रा 30 मिनट में पूरी हो सकेगी.
पीएम मोदी का कार्यक्रम
केदारनाथ यात्रा के दौरान पीएम मोदी यहां समाधि पर जाएंगे और रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे. साथ ही वह नए मंदाकिनी आस्था पाठ और सरस्वती आस्था पाठ का निरीक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री पहली बार बॉर्डर के आखिरी गांव माणा तक जाएंगे. जहां पर माणा गांव के लोगों से मुलाकात करेंगे. साथ ही विलेज प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देंगे. इसके बाद वे बद्रीनाथ जाएंगे.
09:33 AM IST