यूनियन बजट से पहले 17वीं लोकसभा का पहला बजट सत्र, PM मोदी ने सभी दलों से की अपील
आगामी 5 जुलाई को देश की संसद में नई सरकार द्वारा बजट पेश किया जाएगा. बजट पेश करने के लिए आज सोमवार से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है.
बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए संसद पहुंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी दलों से सहयोग की अपील की है (फोटो- डीडी न्यूज)
बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए संसद पहुंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी दलों से सहयोग की अपील की है (फोटो- डीडी न्यूज)
आगामी 5 जुलाई को देश की संसद में नई सरकार द्वारा बजट पेश किया जाएगा. बजट पेश करने के लिए आज सोमवार से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है. बजट सत्र से पहले संसद भवन पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी दलों से अपील की है कि राष्ट्र के निर्माण में वे सभी अपना सहयोग दें और विकास के मुद्दों पर सदन में खुलकर चर्चा करें.
सर्वदलीय बैठक
बजट सत्र शुरू होने से पहले रविवार को संसद में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पार्टियों के नेताओं को मतभेदों को परे रखकर दोनों सदनों के कामकाज को बाधित नहीं करने की अपील की. प्रधानमंत्री ने नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि संसद के कामकाज में नए उत्साह और ऊर्जा का संचार होगा.
उन्होंने कहा, "हम जनता के लिए हैं, हम संसद के कामकाज को बाधित करके दिल नहीं जीत सकते. सभी दलों को राजनीतिक मतभेदों को अलग रखना चाहिए और देश की प्रगति की दिशा में अथक परिश्रम करना चाहिए."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार हमेशा राजनीतिक दलों द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेती रही है और दोनों सदनों के पटल पर राष्ट्रीय महत्व के सभी मामलों पर चर्चा के लिए तैयार है.
17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से शुरू हुआ जबकि राज्यसभा का 249वां सत्र 20 जून से शुरू होगा. बजट सत्र में लोकसभा व राज्यसभा में क्रमश: 30 व 27 बैठकें होंगी.
5 जुलाई को आएगा बजट
भारत का आर्थिक सर्वेक्षण 4 जुलाई, 2019 (गुरुवार) को संसद में पेश किया जाएगा. 2019-20 का केंद्रीय बजट 5 जुलाई, 2019 को लोकसभा में सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा.
अंतर-सत्र अवधि के दौरान 10 अध्यादेशों की घोषणा हुई है. इनके स्थान पर संसद के अधिनियम पारित किए जाएंगे क्योंकि नए संसद-सत्र प्रारंभ होने के छह सप्ताहों यानी एक अगस्त, 2019 के बाद ये स्वत: समाप्त माने जाएंगे.
11:10 AM IST