समय से 6 महीने पहले ही बंद हुई 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना', जानें क्या है इसकी वजह
Ujjwala Yojana के तहत गरीब परिवारों को 8 करोड़ गैस कनेक्शन देने का टारगेट समय से पहले ही पूरा कर लिया गया है.
1 मई, 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की थी. (File Photo)
1 मई, 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की थी. (File Photo)
मोदी सरकार (PM Modi) ने गरीबों और ग्रामीण इलाकों में मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने वाली प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को बंद कर दिया है. इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि उज्ज्वला योजना में 8 करोड़ गैस कनेक्शन देने का टारगेट था, जिसे पूरा कर लिया गया है. हालांकि अभी इस योजना के 6 महीने बाकी है, लेकिन सरकार का दावा है कि यह योजना (PMUY) अपने तय समय से पहले ही पूरी हो गई है.
1 मई, 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) शुरू की थी. अब जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश के बाकी राज्यों में इस स्कीम को बंद कर दिया गया है. इस योजना के टारगेट को पूरा करने के लिए मई, 2020 तक समय दिया गया था.
समय से पहले ही पूरा किया टारगेट
तेल वितरण कंपनियों का दावा है कि PMUY में 8 करोड़ गैस कनेक्शन देने का टारगेट था, जिसे हासिल कर लिया गया है. अब कंपनियों का जोर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को रसोई गैस के निरंतर इस्तेमाल के प्रति प्रोत्साहित करने का है.
TRENDING NOW
इस योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन (Free Gass connection) देने के अलावा पहला गैस सिलेंडर खरीदने के लिए 1600 रुपये की आर्थिक मदद, आसान किस्तों में गैस चूल्हा खरीदने की सुविधा दी गई. इसकी किस्ते गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी से कटती थीं.
'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' पर ब्रेक, 8 करोड़ का टारगेट पूरा होने पर विराम#PMModi pic.twitter.com/qjAa2f1nRY
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 4, 2020
गरीब परिवारों को एलपीजी गैस (LPG connection) से जोड़े रखने के लिए दो बार 6-6 महीने तक चूल्हे की किस्त वसूली भी नहीं की गई. इसके अलावा 14.2 किलो के गैस सिलेंडर को 5 किलो के सिलेंडर में बदलने की सुविधा भी दी गई.
लेकिन उज्ज्वला के लाभार्थी परिवारों को गैस सिलेंडर की रिफिलिंग का आंकड़ा एक साल में महज 3 सिलेंडर तक ही पहुंच सका. जबकि, सामान्य गैस कनेक्शन वाले परिवारों में गैस रिफिलिंग का आंकड़ा सालाना 6-7 सिलेंडर तक पहुंचता है.
एलपीजी पंचायत
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के सीएमडी एमके सुराणा ने बताया कि गरीब परिवारों में एलपीजी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. ग्रामीण इलाकों में एलपीजी पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
PMUY योजना का मकसद
घर-घर में रसोई गैस होने से चूल्हे पर खाना बनाने में कमी आएगी.
चूल्हे पर खाने बनाते समय धूएं से मुक्ति मिलेगी.
इस योजना से छोटे बच्चे के स्वास्थ्य की समस्या कम होगी
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के प्रारंभ होने से महिलाओं का स्वास्थ्य सुधरेगा.
शुद्ध जीवाश्म ईंधन के प्रयोग करने वाले वातावरण में कम प्रदूषण होगा.
इस योजना के शुरू होने से जंगलों की कटाई कम होगी.
महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को नहीं झेलना पड़ेगा.
10:56 AM IST