Rozgar Mela: पीएम मोदी 71,000 युवाओं को सौपेंगे नियुक्ति पत्र, इन विभागों के कैंडिडेट्स को मिलेगा लेटर
PM Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की योजना को पूरा करने के लिए रोजगार मेला के तहत शुक्रवार को 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपेंगे.
PM Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 'रोजगार मेला' के तहत शुक्रवार को करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपेंगे. यह रोजगार मेला पीएम मोदी के 10 लाख सरकारी भर्ती की योजना के तहत लगने वाला है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोंधित भी करेंगे. PMO ने कहा कि रोजगार सृजन को मुख्य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला (PM Narendra Modi) महत्वपूर्ण कदम है. उसने कहा कि Rozgar Mela रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.
किन विभागों में बांटे जाएंगे लेटर
PMO ने कहा कि देश भर से चयनित युवाओं को भारत सरकार के तहत जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, तकनीशियन, निरीक्षक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर एकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर तैनाती दी जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल की भी होगी चर्चा
इस कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त कर्मी कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल (Karmayogi Prarambh module) के बारे में अपने अनुभव भी साझा करेंगे. कर्मयोगी प्रारम्भ मॉडयूल (Karmayogi Prarambh module) विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए ऑनलाइन आरम्भिक पाठ्यक्रम है. इसमें सरकारी सेवकों के लिए आचार-संहिता, कार्यस्थल पर नैतिकता, सत्यनिष्ठा और मानव संसाधन नीतियां शामिल हैं.
04:33 PM IST