जानिए बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे की खास बातें, डेढ़ घंटे में पूरा होगा सफर, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Bengaluru-Mysore Expressway: पीएम मोदी आज बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इससे बेंगलुरु से लेकर मैसूर का सफर तीन घंटे के बजाय डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा.
Bengaluru-Mysore Expressway
Bengaluru-Mysore Expressway
Bengaluru-Mysore Expressway. पीएम नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का आज उद्घाटन करने वाले हैं. 118 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे से बेंगलुरु से मैसूर का सफर तीन घंटे से घटकर महज 75 से 90 मिनट में पूरा हो जाएगा. इसकी लागत लगभग 8,478 करोड़ रुपए है. ये एक्सप्रेसवे भारतमाला योजना के तहत बना है. इसके अलावा पीएम मोदी कर्नाटक को मांड्या और हुबली-धारवाड़ को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.
नौ बड़े पुल, 42 छोटे पुल
केंद्रीय सड़क राजमार्ग और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर लिखा, 'आज बेंगलुरु- मैसूर एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. इसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना, रोजगार पैदा करना और क्षेत्रीय आर्थिक विकास का समर्थन करना है. NH-275 पर स्थित बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे छह से दस लेन का एक्सेस कंट्रोल्ड हाइवे है. इसमें नौ बड़े पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास और चार रेलवे ओवरब्रिज है.
Today, the Bengaluru-Mysuru Access-Controlled highway will be inaugurated by PM Shri @narendramodi Ji, with the aim of boosting tourism, generating jobs, and supporting regional economic growth.#Bengaluru_Mysuru_Highway #PragatiKaHighway #GatiShakti #BuildingTheNation pic.twitter.com/ZZgL4B1OOo
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 12, 2023
चार लेन राजमार्ग की रखेंग आधारशिला
प्रधानमंत्री मैसूरु-खुशालनगर चार लेन राजमार्ग की आधारशिला रखेंगे. 92 किमी में फैली इस परियोजना को करीब 4,130 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जाएगा. यह परियोजना बेंगलुरु के साथ खुशालनगर के परिवहन संपर्क को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इससे सफर की अवधि लगभग पांच घंटे से घटकर केवल ढाई घंटे हो जाएगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री आईआईटी धारवाड़ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. फरवरी 2019 में पीएम ने इसकी आधारशिला रखी थी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया यह संस्थान, वर्तमान में चार साल बी.टेक, इंटर डिसिप्लेनरी पांच साल बीएस-एमएस कार्यक्रम, एम.टेक और पीएच.डी. कार्यक्रम होंगे.पीएम मोदी श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का लोकार्पण करेंगे. इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई है. 1507 मीटर लंबे इस प्लेटफॉर्म को लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है. पीएम हुबली-धारवाड़ स्मार्ट सिटी की कई परियोजनाओं का उद्घाटन -शिलान्यास करेंगे.
11:19 AM IST