संसद हमले के 22 साल, PM मोदी सहित कई मंत्रियों ने हमले में शहीद हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि, उनके परिजनों से भी की मुलाकात
Parliament Attack 2001: संसद पर हमले की आज 22वीं बरसी है. आतंकी हमले के 22 साल पूरे होने पर सदन में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
संसद हमले के 22 साल, PM मोदी सहित कई मंत्रियों ने हमले में शहीद हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि, उनके परिजनों से भी की मुलाकात
संसद हमले के 22 साल, PM मोदी सहित कई मंत्रियों ने हमले में शहीद हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि, उनके परिजनों से भी की मुलाकात
Indian Parliament attack 2001: संसद हमले के 22 साल हो चुके हैं. आज ही के दिन संसद पर हमला किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य नेता शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi, Lok Sabha Speaker Om Birla, Union Home Minister Amit Shah, BJP national president JP Nadda, Congress president Mallikarjun Kharge, Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi and other leaders gathered at the Parliament to pay… pic.twitter.com/ThGJ560Syq
— ANI (@ANI) December 13, 2023
संसद हमले के 22 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ संसद भवन में शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात की.
#WATCH दिल्ली: संसद हमले की 22वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ हमले में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले जवानों के परिजनों से मुलाकात की। pic.twitter.com/L46kZW6ZcD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023
संसद हमले की 22वीं बरसी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और अन्य नेताओं ने हमले में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH दिल्ली: संसद हमले की 22वीं बरसी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और अन्य नेताओं ने हमले में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/Tu1zSc9S3b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सद हमले की 22वीं बरसी पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और अन्य नेताओं ने हमले में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH दिल्ली: संसद हमले की 22वीं बरसी पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और अन्य नेताओं ने हमले में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/4zRICJ2lSZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023
संसद हमले की कहानी
आज से ठीक 22 साल पहले इसी दिन 13 दिसंबर 2001 को संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा था. कई विधेयक पर चर्चा के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया था. उस वक्त के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सदन से बाहर चले गए थे. लेकिन सदन में काफी लोग मौजूद थे. इसी बीच करीब 11:30 बजे अचानक से गोलीबारी शुरु हो गई. सदन के जवान कुछ समझ पाते इससे पहले हमलावरों ने ताबड़तोड़ हमला करना शुरु कर दिया.
यह मुठभेड़ करीब 4 बजे तक चला. जिसमें 5 हमलावर मारे गए. इस हमले में 6 सुरक्षाकर्मी, संसद के 2 सुरक्षाकर्मी और एक माली की भी मौत हो गई थी. उस वक्त सुरक्षाकर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश संसद के लोगों की रक्षा की. इस हमले में 18 लोग घायल हुए थे. संसद भवन पर हमला करने वाला लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद नामक आतंकवादी संगठन थे. इस हमले में कुल 14 लोगों की जानें गई थी.
10:16 AM IST