Pune Metro Rail Project: 6 मार्च को पुणे को मिलेगा मेट्रो का तोहफा, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन
Pune Metro Rail Project: खास बात ये है कि पुणे मेट्रो का शिलान्यास पीएम मोदी ने ही 24 दिसंबर 2016 में किया था. प्रधानमंत्री रविवार को पुणे नगर निगम कैंपस में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.
पीएम मोदी 100 ई-बसों की लॉन्चिंग और ई-बस डिपो का उद्घाटन भी करेंगे. (फाइल फोटो: पीटीआई)
पीएम मोदी 100 ई-बसों की लॉन्चिंग और ई-बस डिपो का उद्घाटन भी करेंगे. (फाइल फोटो: पीटीआई)
Pune Metro Rail Project: रविवार से पुणे के लोगों की यात्रा और आसान हो जाएगी. कल (6 मार्च, 2022) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी करीब 12 किलोमीटर मेट्रो रेल का शुभारंभ करेंगे. वह गरवारे मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शनी का उद्घाटन और निरीक्षण भी करेंगे. वहां से वो आनंदनगर मेट्रो स्टेशन के लिए सफर करेंगे. पुणे में कुल 32.2 किलोमीटर लंबी मेट्रो स्टेशन लाइन बनाने की योजना है. इस पूरे प्रोजेक्ट को 11,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनाया जा रहा है.
कई विकास परियोजनाओं का तोहफा
इस प्रोजेक्ट से शहर को urban mobility के लिए वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर मिल सकेगा. खास बात ये है कि इसका शिलान्यास पीएम मोदी ने ही 24 दिसंबर 2016 में किया था. प्रधानमंत्री रविवार को पुणे नगर निगम कैंपस में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
यह मूर्ति 1850 किलोग्राम गन मेटल से बनी है और लगभग 9.5 फीट ऊंची है. वह लोगों को आर.के. लक्ष्मण आर्ट गैलरी-म्यूजिम का भी तोहफा देंगे. इसके अलावा वो पुणे में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बदल जाएगी इस नदी की तस्वीर
वह मुला-मुथा नदी परियोजनाओं के कायाकल्प और प्रदूषण उन्मूलन की आधारशिला भी रखेंगे. 1,080 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजना लागत से नदी के 9 किलोमीटर के हिस्से में कायाकल्प किया जाएगा. इसमें नदी किनारे संरक्षण, इंटरसेप्टर सीवेज नेटवर्क, सार्वजनिक सुविधाएं, नौका विहार गतिविधि आदि काम शामिल होंगे.
इस प्रोजेक्ट को 1470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से "वन सिटी वन ऑपरेटर" के कॉन्सेप्ट पर लागू किया जाएगा. परियोजना के तहत कुल 11 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का निर्माण किया जाएगा. इनकी कुल क्षमता लगभग 400 एमएलडी होगी. पीएम मोदी 100 ई-बसों की लॉन्चिंग करेंगे और बनेर इलाके में बने ई-बस डिपो का उद्घाटन भी करेंगे.
ताजा हो जाएंगी मालगुडी डेज की यादें
प्रधानमंत्री बालेवाड़ी में बने आरके लक्ष्मण आर्ट गैलरी-संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे. इस म्यूजिम का मुख्य आकर्षण मालगुडी गांव पर आधारित एक लघु मॉडल (Miniature model) है. इसे ऑडियो-विजुअल इफेक्ट्स के जरिए जीवंत बनाया जाएगा. यहां कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण के बनाए कार्टूनों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. इसके बाद दोपहर करीब 1:45 बजे वो सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के स्वर्ण जयंती समारोह की शुरुआत करेंगे.
.
03:22 PM IST