PM Modi Speech Highlights: 'परिवारजन' और 'देशवासियों'.... पीएम मोदी की स्पीच के हाइलाइट रहे ये दो शब्द
PM Modi Speech Highlights: इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कई बार ‘मेरे प्यारे परिवारजनों’ और ‘मेरे प्रिय परिवारजनों’ कहा. प्रधानमंत्री ने ‘परिवारजन’ के साथ ही देशवासियों शब्द का भी उपयोग किया.
PM Modi Speech Highlights: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस दौरान उनके भाषण में दो शब्द बार-बार सुनाई दिए. पीएम अपने संबोधन में मंगलवार को देशवासियों को बार-बार ‘परिवारजन’ कहकर संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी और उनसे पहले के प्रधानमंत्री भी अब तक लाल किले से जनता को आम तौर पर ‘मेरे प्रिय देशवासियों’ कह कर संबोधित करते रहे हैं. इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कई बार ‘मेरे प्यारे परिवारजनों’ और ‘मेरे प्रिय परिवारजनों’ कहा.
उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, ‘‘इतना बड़ा देश, 140 करोड़ मेरे भाई-बहन, मेरे परिवारजन... आज आजादी का पर्व मना रहे हैं. मैं देश के कोटि-कोटि जनों को, देश और दुनिया में भारत को प्यार करने वाले, भारत का सम्मान करने वाले कोटि-कोटि जनों को इस महान पर्व की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं.’’ प्रधानमंत्री ने ‘परिवारजन’ के साथ ही देशवासियों शब्द का भी उपयोग किया.
स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से #PMModi ने कहा- "आज मां भारती जागृत हो चुकी है.... विश्वभर में भारत के प्रति एक नई आशा, नया विश्वास पैदा हुआ है।"#IndependenceDayIndia #15august2023 #स्वतंत्रता_दिवस pic.twitter.com/4D89cEPLKy
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 15, 2023
पीएम मोदी ने इस दौरान सतरंगी ब्लॉक प्रिंटेड साफा और गहरे रंग की सदरी पहन रखी थी. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा सौभाग्य अब अमृतकाल में है. उन्होंने ये भी कहा कि अब हम जो करेंगे वो देश के अगले 1,000 सालों का भविष्य लिखेगा. पीएम ने कहा कि देश एक निर्णायक मौके पर खड़ा है. अब नए संकल्पों के साथ देश आगे बढ़ रहा है. हमें गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलना होगा. हम जो भी करेंगे आज वो 1,000 साल तक दिशा निर्धारित करने वाला है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:07 AM IST