Mann Ki Baat Updates: मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने छठ पर्व की शुभकामनाएं दी, कहा- सोलर एनर्जी से बदलेगा भविष्य
Mann Ki Baat: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के 94वें एडिशन को संबोधित किया. सुबह 11 बजे इस कार्यक्रम का प्रसारण किया गया. इसके बाद प्रधानमंत्री वडोदरा में C-295 एयरक्रॉफ्ट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की नींव रखेंगे.
Mann Ki Baat: पीएम मोदी फिर से मन की बात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. यह कार्यक्रम का 94वां एडिशन है. आज छठ का दिन है. पीएम ने कहा कि आज देश के कई हिस्सों में सूर्य उपासना का महापर्व ‘छठ’ मनाया जा रहा है. मेरी प्रार्थना है कि छठ मइया सबकी समृद्धि, सबके कल्याण का आशीर्वाद दें. साथ ही ये सन्देश भी दिया गया है कि उतार-चढ़ाव जीवन का अभिन्न हिस्सा है. इसलिए हमें हर परिस्थिति में एक समान भाव रखना चाहिए. उन्होंने कहाकि सूर्य उपासना की परंपरा इस बात का प्रमाण है कि हमारी संस्कृति, हमारी आस्था का, प्रकृति से कितना गहरा जुड़ाव है. इस पूजा के जरिये हमारे जीवन में सूर्य के प्रकाश का महत्व समझाया गया है. छठ पूजा की एक और खास बात होती है कि इसमें पूजा के लिए जिन वस्तुओं का इस्तेमाल होता है उसे समाज के विभिन्न लोग मिलकर तैयार करते हैं. इसमें बांस की बनी टोकरी या सुपली का उपयोग होता है.
इस अवसर पर सोलर एनर्जी वरदान की चर्चा जरूरी
पीएम मोदी ने कहा कि क्यों न सूर्य उपासना के साथ-साथ आज हम उनके वरदान की भी चर्चा करें. सूर्य देव का ये वरदान है – ‘सौर ऊर्जा’. भारत, आज अपने पारंपरिक अनुभवों को आधुनिक विज्ञान से जोड़ रहा है, तभी, आज हम, सौर ऊर्जा से बिजली बनाने वाले सबसे बड़े देशों में शामिल हो गए हैं . सौर ऊर्जा से कैसे हमारे देश के गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन में बदलाव आ रहा है, वो भी अध्ययन का विषय है . Solar Energy आज एक ऐसा विषय है, जिसमें पूरी दुनिया अपना भविष्य देख रही है और भारत के लिए तो सूर्य देव सदियों से उपासना ही नहीं, जीवन पद्धति के भी केंद्र में रह रहे हैं. अब उन्हें अपने खेत के लिए बिजली पर कुछ खर्च नहीं करना होता है . खेत में सिंचाई के लिए अब वो सरकार की बिजली सप्लाई पर निर्भर भी नहीं हैं.
"आपने कुछ दिन पहले, देश के पहले सूर्य ग्राम - गुजरात के मोढेरा की खूब चर्चा सुनी होगी | मोढेरा सूर्य ग्राम के ज्यादातर घर, सोलर पावर से बिजली पैदा करने लगे हैं |"
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) October 30, 2022
- पीएम @narendramodi.#MannKiBaat pic.twitter.com/VNcJ6oFams
बिजली उपयोग करने के बाद भी बिल नहीं
पीएम ने कहा कि साथियो, क्या आप कभी कल्पना कर सकते हैं कि आप महीने भर बिजली का उपयोग करें और आपका बिजली बिल आने के बजाय, आपको बिजली के पैसे मिलें ? सौर ऊर्जा ने ये भी कर दिखाया है .आपने कुछ दिन पहले, देश के पहले सूर्य ग्राम - गुजरात के मोढेरा की खूब चर्चा सुनी होगी . मोढेरा सूर्य ग्राम के ज्यादातर घर, सोलर पावर से बिजली पैदा करने लगे हैं. अब वहां के कई घरों में महीने के आखिर में बिजली का बिल नहीं आ रहा, बल्कि, बिजली से कमाई का cheque आ रहा है.
पहली प्राइवेट एयरक्रॉफ्ट फैसिलिटी का शिलान्यास
TRENDING NOW
मन की बात कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी गुजरात के वडोदरा में C-295 एयरक्रॉफ्ट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की नींव रखेंगे. यह देश का पहला प्राइवेट एयरक्रॉफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होगा. बता दें कि पीएम मोदी 30 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर तक गुजरात और राजस्थान की यात्रा पर हैं. वे गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि है. इसी अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वे शामिल होंगे.
Tune in tomorrow at 11 AM. #MannKiBaat pic.twitter.com/OeGXxngNsP
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2022
आज क्या-क्या कार्यक्रम है
पीएम मोदी के तीन दिवसीय कार्यक्रम पर गौर करें तो आज दोपहर 2.50 से 3.30 तक वे एयरक्रॉफ्ट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का शिलान्यास करेंगे. कल सुबह 9.50 से 10.20 के बीच राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल होंगे. सुबह के 11.45 बजे से 12.15 बजे दोपहर तक आरंभ 2022 कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर को 3.50 से 4.30 के बीच थराड में कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. शाम को 7 से 7.35 के बीच कई रेलवे प्रोजेक्ट्स को डेडिकेट करेंगे.
1 नवंबर का कार्यक्रम
1 नवंबर को सुबह 11.45 से 12.15 तक मानगढ़ धाम की गौरव गाथा कार्यक्रम में शामिल होंगे. जम्बुघोदा में दोपहर 2 बजे से 2.45 तक कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे. शाम को 6.30 से 7.15 के बीज बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ दिवाली मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
11:20 AM IST