जानिए PM मोदी की अपील पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने क्या दिया जवाब?
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों को ट्वीट किया है.
पीएम मोदी ने चुनाव में जनभागीदारी बढ़ाने की अपील की है (फाइल फोटो).
पीएम मोदी ने चुनाव में जनभागीदारी बढ़ाने की अपील की है (फाइल फोटो).
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों को ट्वीट किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा (@RNTata2000), महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा (@anandmahindra) और बीएसई के सीईओ आशीष चौहान (@ashishchauhan) को टैग करके कहा, 'प्रिय रतन टाटा, आनंद महिंद्रा और आशीष चौहान, भारत तब विजयी होगा जब हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा. लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के लिए चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करना एक सर्वश्रेष्ठ तरीका हो सकता है. क्या हम सब ऐसा कर सकते हैं?'
प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट के जवाब में आनंद महिंद्रा ने कहा, 'लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक के लिए वोट देना सिर्फ अधिकार की बात नहीं है, बल्कि एक पवित्र उत्तरदायित्व है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. हमें दुनिया में सबसे अधिक मतदान वाला देश भी बनना है... हां नरेंद्र मोदी (@narendramodi) जी, हम ऐसा कर सकते हैं.'
For any citizen of a democracy, casting a vote is not just a right, but a sacred obligation. India is the largest democracy in the world. We must also be the nation with the highest voter participation..Yes @narendramodi ji, we can make this happen... https://t.co/Wb6mo5GKPE
— anand mahindra (@anandmahindra) March 13, 2019
TRENDING NOW
बीएसई के सीईओ आशीष चौहान ने भी प्रधानमंत्री की इस पहल पर जोशीली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, 'सर, हम ऐसा करेंगे! बीएसई (@bseindia) अपने 1425 सदस्यों, 21000 आईएफए, 3 लाख एसोसिएट्स, 4.13 करोड़ निवेशक लोकतंत्र में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. इस प्रयास में योगदान करना सम्मान की बात होगी.'
🙏Sir. Will make it happen! @bseindia with 1425 members, 21,000 IFAs, 3 lakh associates, 4.13 crore investors continues to work on enhancing stakeholder-shareholder democracy -facets of our larger democracy. It will be an honor to support endeavor @OfficialAnmi @BSEBrokersForum
— Ashish Chauhan BSE (@ashishchauhan) March 13, 2019
खबर लिखे जाने तक रतन टाटा ने ट्वीट पर कोई रिप्लाई नहीं दिया था. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की घोषणा कर दी है. आगामी 11 अप्रैल से 19 मई के बीच देशभर में विभिन्न चरणों में 17वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव होंगे. मतगणना 23 मई को होगी.
03:47 PM IST