किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर व्यापारियों को देंगे क्रेडिट कार्ड: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में व्यापारियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए के दोबारा सरकार में आने पर राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड गठन किया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे चाहते हैं कि व्यापारी बिना किसी डर के काम करे (फोटो- रायटर्स)
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे चाहते हैं कि व्यापारी बिना किसी डर के काम करे (फोटो- रायटर्स)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में व्यापारियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए के दोबारा सरकार में आने पर राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड गठन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ये बोर्ड सरकार और व्यापारी के बीच संवाद का काम करेगा. उन्होंने कहा, 'हम जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड सभी व्यापारियों को 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराएंगे. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की तरह ही हम रजिस्टर्ड व्यापारियों के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड की योजना लाएंगे.' कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्रालय के अंदर डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्रीज एंड इंटरनल ट्रेड इन योजनाओं को लागू करेगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि व्यापारी वर्ग मौसम विज्ञानी भी होता है और उसे क्या होने वाला है, इस बारे में सब पता होता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मेरा मानना है कि व्यापारी वर्ग एक तरह से मौसम विज्ञानी भी होता है. मौसम विज्ञानी क्योंकि व्यापारी को एडवांस में सब कुछ मालूम होता है. वो आने वाले दिन का अंदाजा लगाता है कि लोगों को कब और कितनी मात्रा में कौन-सी चीज चाहिए.'
उन्होंने कहा, 'मैंने पिछले 5 साल में पूरी ईमानदारी से आपके कारोबार और जीवन को सुगम करने की कोशिश की है. इसलिए मैं चाहता हूं आप सभी टेंशन-फ्री होकर बिना किसी डर के काम करें. देश की अर्थव्यवस्था में जब ईमानदारी बढ़ेगी, पारदर्शिता बढ़ेगी, तो उसकी मजबूती, देश के विकास में और मददगार साबित होगी.
TRENDING NOW
जी बिजनेस LIVE TV देखें
उन्होंने कहा, 'पहले देश में कारोबारियों को जंगल के कानूनों और कानूनों के जंगल दोनों से जूझना पड़ता था. जीएसटी के बाद बनी व्यवस्थाओं की वजह से अब आपको हर राज्य में अलग-अलग चुंगी नाके का टैक्स नहीं देना होता. ट्रकों की कतारें कम हो गयी हैं, कोई अंतर-राज्यीय अवरोध नहीं रहा. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, 'पिछले पांच साल में देश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में 65 पायदानों की छलांग मार कर 77 वें स्थान पर आ गया है. हम बहुत जल्दी 50वें स्थान पर आना चाहते हैं.'
07:16 PM IST