Mann Ki Baat: 'मन की बात' का आज 101वां एपिसोड, देशवासियों को पीएम मोदी कर रहें हैं संबोधित
Mann Ki Baat: PM नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात के 101वें एपिसोड को संबोधित करे रहे हैं. पीएम मोदी के रेडियो मासिक कार्यक्रम ने 30 अप्रैल को अपनी 100वीं कड़ी पूरी की
Mann Ki Baat: 'मन की बात' का आज 101वां एपिसोड, देशवासियों को पीएम मोदी कर रहें हैं संबोधित
Mann Ki Baat: 'मन की बात' का आज 101वां एपिसोड, देशवासियों को पीएम मोदी कर रहें हैं संबोधित
Mann Ki Baat: PM नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात के 101वें एपिसोड को संबोधित करे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात से देश एक सूत्र में बंधा है. एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए देशभर में कार्यक्रम हुए. मन की बात ने सबको साथ लाने का काम किया.
मन की बात में काशी तमिल संगमम की बात की
पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी ने जो आत्मीयता और स्नेह मन की बात के लिए दिखाया है, वो अभूतपूर्व हैं, भावुक कर देने वाला है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की शक्ति इसकी विविधता में है. हमारे देश में देखने के लिए बहुत कुछ है. इसी को देखते हुए Education Ministry ने युवासंगम नाम से एक बेहतरीन पहल की है. पीएम मोदी ने कहा कि बीते दिनों हमने मन की बात में काशी तमिल संगमम की बात की. सौराष्ट्र तमिल संगमम की बात की. कुछ समय पहले ही वाराणसी में काशी तेलुगू संगमम भी हुआ. एक भारत श्रेष्ठ भावना को ताकत देने वाला ऐसे ही एक और अनूठा प्रयास देश में हुआ है. ये प्रयास है- युवा संगम का.
‘मन की बात’ का ये एपिसोड सेकेंड सेंचुरी का प्रारंभ
पीएम मोदी ने कहा कि जब मन की बात का प्रसारण हुआ तो उस वक्त दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग टाइम जोन में, कहीं शाम हो रही थी को कहीं देर रात थी. इसके बावजूद बड़ी संख्या में 100वें एपिसोड को लोगों ने सुनने के लिए समय निकाला. मैंने हजारों मील दूर न्यूजीलैंड कावो वीडियो भी देखा. जिसमें 100 वर्ष की एक माताजी अपना आशीर्वाद दे रही हैं. पीएम मोदी ने कहा, ‘मन की बात’ का ये एपिसोड सेकेंड सेंचुरी का प्रारंभ है. पिछले महीने हम सभी ने इसकी स्पेशल सेंचुरी को सेलिब्रेट किया है. आपकी भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है.
TRENDING NOW
2014 से मोदी कर रहे मन की बात
मन की बात आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाने वाला एक कार्यक्रम है जिसके जरिये भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के नागरिकों को संबोधित करते हैं. इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को किया गया. हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे पूरे आकाशवाणी और डीडी नेटवर्क पर प्रसारित किया जाता है. 30-मिनट का कार्यक्रम 30 अप्रैल 2023 को 100 एपिसोड पूरे कर रहा है. मन की बात का अंग्रेजी के अलावा आकाशवाणी द्वारा 22 भारतीय भाषाओं, 29 बोलियों और 11 विदेशी भाषाओं में अनुवाद किया गया है. इसमें हिंदी, संस्कृत, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, गुजराती, मलयालम, उड़िया, कोंकणी, नेपाली, कश्मीरी, डोगरी, मणिपुरी, मैथिली, बंगाली, असमिया, बोडो, संथाली, उर्दू, सिंधी शामिल हैं।. बोलियों में छत्तीसगढ़ी, गोंडी, हल्बी, सरगुजिया, पहाड़ी, शीना, गोजरी, बलती, लद्दाखी, कार्बी, खासी, जयंतिया, गारो, नगामेसे, हमार, पैते, थडौ, कबुई, माओ, तांगखुल, न्याशी, आदि, मोनपा, एओ शामिल हैं. , अंगामी, कोकबोरोक, मिज़ो, लेप्चा, सिक्किमी.
विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित होता है प्रोग्राम
22 भारतीय भाषाओं और 29 रीजनल भाषाओं के अलावा मन की बात 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित किया जाता है. मन की बात का प्रसारण आकाशवाणी के 500 से अधिक प्रसारण केंद्रों द्वारा किया जा रहा है.
11:27 AM IST