Aadhaar से जुड़े हर सवाल का जवाब मिलेगा यहां, जानें UIDAI ने क्या किया बदलाव
Written By: अंकिता वर्मा
Fri, Mar 20, 2020 05:15 PM IST
अगर आपके मन में Aadhaar को लेकर कोई सवाल है तो इसके लिए UIDAI ने एक Handbook जारी की है. UIDAI ने Tweet कर इसकी जानकारी दी है. इस हैंडबुक को UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. इस हैंडबुक में आधार में नाम बदलवाने से लेकर किसी भी तरह के करेक्शन को ठीक कराने का पूरा प्रोसेस दिया गया है.
1/6
मुफ्त में करें डाउनलोड
आधार हैंडबुक की PDF फाइल को मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है. यह PDF आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in/images/AadhaarHandbook2020.pdf पर दी गई है. हालांकि आधार से जुड़े सवालों के जवाब UIDAI के Frequently asked Questions (FAQ) कॉलम में भी दिए गए हैं. UIDAI ने ये सभी जानकारी अपने मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध कराए हैं.
2/6
आधार कार्ड व्यवस्था का लोहा
बता दें कि भारत की आधार कार्ड व्यवस्था का लोहा दूसरे देशों में भी माना जा रहा है. अफगानिस्तान, भारत की तर्ज पर अपने नागरिकों का आधार कार्ड बनाने की कोशिश कर रहा है.भारत ने जिस तरह एक दशक पहले आधार कार्ड के जरिए अपने निवासियों का एक बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय डेटाबेस विकसित किया था, ठीक उसी तर्ज पर अफगानिस्तान भी यह प्रक्रिया अपनाना चाहता है.
TRENDING NOW
3/6
अफगानिस्तान की मदद
4/6
1.25 अरब से ज्यादा आधार कार्ड
5/6
3 करोड़ रिक्वेस्ट
6/6