मोटेरा में ट्रंप और मोदी ने दिखाई ताकत, तस्वीरों में पढ़िए 'नमस्ते ट्रंप' की हाइलाइट्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Feb 24, 2020 04:39 PM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के लिए भारत दौरे पर आए हुए हैं. यहां अहमदाबाद में ट्रंप का भव्य स्वागत किया गया है. मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आयोजन में ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. कार्यक्रमें ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी शामिल रही हैं. अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने बताया कि वह भारत के साथ $300 Cr के डिफेंस डील पर कल यानी मंगलवार को साइन करेंगे. आइए आपको इस कार्यक्रम के कुछ और हाइलाइट्स के बारे में बताते हैं-
1/11
नमस्ते ट्रंप
2/11
अमरीका और भारत के रिश्ते मजबूत होंगे
TRENDING NOW
3/11
भारत हमारे लिए बेहद खास है
4/11
भारत की तरक्की पर भी मैं काफी खुश हूं
5/11
पीएम मोदी ने एक चायवाले के रुप में शुरुआत की
6/11
40 लाख भारतीयों अमेरिका में रहते हैं
7/11
मोदी के राज में भारत काफी प्रोग्रेस कर रहा
8/11
300 करोड़ डॉलर की डील पर साइन करेंगे
9/11
आतंकवाद का भी मुकाबला करेंगे
10/11