आपकी जेब के लिए क्या-क्या हुआ महंगा, जानिए 1 जून से जेब-जिंदगी से जुड़े ये 10 बदलाव
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jun 01, 2022 07:18 PM IST
Rule Change from today 1st june 2022: 1 जून आ गया है ऐसे में बैंकिंग, इंश्योरेंस, गोल्ड हॉलमार्किंग से जुड़े कई बदलाव देखने को मिले हैं. हर महीने की शुरुआत में कई चीज़े ऐसी हैं, जो महंगी और सस्ती की जाती है. ये आपकी जेब से भी जुड़ी होती है. ऐसे में आपको समय रहते जान लेना चाहिए कि आपको किसके लिए कितना देना होगा पैसा. आइए जानते हैं आज से क्या-क्या बदला.
1/4
महंगा हुआ SBI का होम लोन
2/4
HDFC का लोन भी 5 bps हुआ महंगा
TRENDING NOW
3/4
नई गाड़ी खरीदना हुआ महंगा
1 जून 2022 से देशभर में कार खरीदना (Buying a new car) महंगा हो गया है. इसके पीछे थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम (Third party insurance premium) का महंगा होना मुख्य वजह है. एक हजार सीसी क्षमता इंजन वाली प्राइवेट कारों के लिए प्रीमियम 2072 रुपये के मुकाबले अब 2094 रुपये होगा. 1000 से 1500 सीसी इंजन की निजी कारों के लिए प्रीमियम 3221 रुपये के बजाय अब 3416 रुपये होगा.
4/4