₹2000, ₹500 और ₹200 के नोट को लेकर आई SBI की बड़ी चेतावनी, ध्यान दें नहीं तो...
Written By: अमित कुमार
Mon, Mar 23, 2020 09:49 AM IST
कोरोनावायरस (coronavirus) के मामले भारत में बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में सरकार से लेकर सभी लोग चेतावनी दे रहे हैं कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नही, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नोटों से भी कोरोना वायरस फैल सकता है...एसबीआई (SBI) ने हाल ही में एक रिसर्च में बताया है कि भारत में जिस तरह की स्थिति पैदा हो गई है. इसके बाद अपने आप सुरक्षित रखना सबसे जरूरी है क्योंकि कागजी नोटों से भी कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से ट्रांसफर हो सकता है.
1/5
डिजिटल लेनदेन पर करें फोकस
एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह वायरस कागज के नोटों से भी एक व्यक्ति से दूसरे में आसानी से ट्रांसफर हो सकता है. एसबीआई की रिसर्च के मुताबिक, सरकार को आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों में चलने वाली करंसी पर काम करना चाहिए. इन देशों में पॉलीमार करंसी का इस्तेमाल किया जाता है. इन नोटों पर किसी भी वायरस का कोई असर नहीं होता है. वहीं, भारत में कागज के नोटों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके जरिए कोई भी वायरस आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे में ट्रांसफर हो सकता है.
2/5
UPI का करें इस्तेमाल
इस समय सरकार ने डिजिटल ट्रांजेक्शन पर फोकस करने को कहा है. लोगों को बिना संपर्क में आने वाले पेमेंट सिस्टम जैसे UPI, IMPS, RTGS, मोबाइल वॉलेट और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहिए. बता दें बिना संपर्क वाले पेमेंट के जरियों को अपनाने से कॉन्टैक्ट-बेस्ड पेमेंट के जरिए कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी.
TRENDING NOW
3/5
CAIT ने जारी किए निर्देश
4/5