1 जून से बदल जाएगा आपका राशन कार्ड, सस्ते अनाज के साथ मिलेंगीं ये सुविधाएं
Written By: अमित कुमार
Sun, May 31, 2020 11:18 AM IST
देशभर में फैले कोरोना संकट के बीच 1 जून से देश में 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना लागू होने जा रही है. इसकी शुरुआत 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से होगी. सरकार की इस योजना के तहत देश के गरीबों को किफायती दाम पर राशन मिल जाएगा. इस योजना के लागू होने के बाद राशकार्डधारक किसी दूसरे राज्य से भी राशन खरीद सकेंगे.
1/5
वित्त मंत्री ने राहत पैकेज में किया जिक्र
2/5
इस समय क्या है नियम?
इस समय आपका राशन कार्ड जिस जिले का बना है, उसी जिले में राशन मिल सकता है. जिला बदलने पर भी इसका फायदा नहीं मिल पाता है. कोरोना संकट के समय में गरीबों तक राहत पहुंचाना इस नियम के कारण बड़ी चुनौती थी. इसलिए सरकार ने कहा कि राशन कार्ड नहीं होने पर भी उसका फायदा फिलहाल मिलेगा. इसके जरिए आप किसी भी जिले में राशन खरीद सकेंगे.
TRENDING NOW
3/5
दो भाषाओं में जारी होगा राशन कार्ड
4/5
कौन कर सकता है राशन कार्ड के लिए अप्लाई
5/5