कोरोना के 'डर' से मुंबई में नया फैसला- एक दिन छोड़कर खुलेंगी दुकानें, जानें क्या-क्या बदल गया
Written By: अमित कुमार
Thu, Mar 19, 2020 12:14 PM IST
क्या नहीं करना है. कोरोना वायरस के चलते आपको क्या नहीं करना है. ये आपके लिए जानना बेहद जरूरी है क्योंकि देश में जिस तरह से ये वायरस फैल रहा है ऐसे में अपने आप को सुरक्षित रखना सबसे जरूरी बात है. लोगों को इस समय ट्रेन में ट्रैवल करने से बचना है. इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी नहीं जाना है क्योंकि देशभर में इस कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या अबतक 169 के करीब पहुंच गई है. इसी को देखते हुए BMC ने मुंबई में दुकान खोलने पर भी रोक लगा दी है. यानी अब से मुंबई में अल्टरनेट दिनों पर दुकाने खुलेंगी. आइए जान लेते हैं कि कोरोना के चलते अब तक क्या-क्या बदल गया है-
1/7
भारत में 169 पहुंची मरीजों की संख्या
2/7
Mumbai में अल्टरनेट दिनों पर खुलेंगी दुकानें
TRENDING NOW
3/7
मुंबई में डिब्बेवालों ने बंद किया कामकाज
4/7
इंडियन रेलवे के 8 लाख टिकट कैंसिल
5/7
रेलवे ने एक दर्जन से अधिक ट्रेनें कैंसिल की
6/7