IPL 2021: 'हारी बाजी' को जीतना जानती है रोहित शर्मा की टीम, मुंबई इंडियंस के आंकड़े हैं गवाह
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Sep 28, 2021 03:49 PM IST
लगातार तीन मैचों में हार झेलने वाली गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला बेहद अहम होने वाला है. टीम को इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. वहीं पंजाब की स्थिति भी मुंबई जैसी ही है. ऐसे में आज हारने वाली टीम के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी. मुंबई के बल्लेबाज दुबई के पिचों पर आउट ऑफ फॉर्म रहे हैं. रोहित शर्मा को शुरुआत जरूर मिली है लेकिन टीम के दूसरे खिलाड़ी बेअसर रहे हैं. हालांकि, मुंबई ऐसी स्थितियों से निकलना बखूबी जानती है. (पीटीआई फोटो)
1/5
मुंबई के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम
भारतीय वर्ल्ड कप टीम में चयन होने वाले सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन और हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल का दूसरा सीजन कुछ खास नहीं गुजरा है. सूर्य कुमार यादव और ईशान किशन पिछले तीन मैच में फ्लॉप रहे हैं. इतना ही नहीं जिस तरीके से यह बल्लेबाज आउट हुए उन्होंने चयनकर्ताओं की चिंताएं भी बढ़ा दी है. ऐसे में अगर पंजाब के खिलाफ मुंबई को जीत हासिल करनी है तो इन बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे. (पीटीआई फोटो)
2/5
साल 2013 में मुंबई ने जीते थे पांच लगातार मुकाबले
साल 2013 में जब सबने मान लिया था कि मुंबई की टीम अब प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाएगी. तब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था. मुंबई ने आखिरी के लगातार पांच मुकाबलों को जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी. मुंबई ने चेन्नई, कोलकता, पुणे, हैदराबाद और राजस्थान को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई और इसके बाद फाइनल में चेन्नई को 23 रन से हराकर ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया. (पीटीआई फोटो)
TRENDING NOW
3/5
2015 में भी टीम ने किया था कमाल
साल 2013 ही नहीं बल्कि 2015 में भी टीम कुछ इसी तरह की स्थिति में थी. तब टीम ने अंतिम के पांच मैचों में लगातार जीत हासिल कर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी. मुंबई ने हैदराबाद, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और चेन्नई को हराकर फाइनल में पहुंची थी. इस बार भी फाइनल में मुंबई के सामने चेन्नई थी और रोहित शर्मा की टीम ने 41 रन से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. (पीटीआई फोटो)
4/5
लगातार तीन मुकाबलों में मुंबई को मिली है हार
पीटीआई के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करके हार गई. पांच बार की चैंपियन टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया है. सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे युवा बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है. कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले दो मैचों में 33 और 43 रन बनाए, लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके . (पीटीआई फोटो)
5/5